नूरे जलाल है छा गया सतगुरु प्यारा आ गया….

Guru ji

ब्लॉक कल्याण नगर ने पूरे ब्लॉक में एक साथ अलग-अलग नामचचार्एं कर मनाया जश्न

  • अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम के तहत 44 बुजुर्गों को बांटी खाद्य सामग्री की किटें
  • पक्षी उद्धार मुहिम के तहत बांटे 117 मिट्टी के सकोरे
  • साथी मुहिम के तहत वृद्ध महिला को दी व्हील चेयर

सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन से डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत में खुशी की लहर है और साध-संगत इस खुशी को अलग-अलग तरीके से मना रही है। इसी के अंतगर्त सोमवार को कल्याण नगर ब्लॉक की साध-संगत ने फादर्स डे व पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी में एक साथ पूरे ब्लॉक में 139 मानवता भलाई कार्यो को रफ्तार दी।

जिसके तहत ब्लॉक के विभिन्न गांवों व जोन की साध-संगत की ओर से अनाथ मातृ-पितृ सेवा के तहत 44 खाद्य सामग्री व फ्रूट की किट वितरित की गई। इसके अलावा पक्षी उद्धार मुहिम के तहत 117 मिट्टी के कसोरे भी बांटे गए और इन कसोरों में नियमित रूप से चोगा-पानी रखने का साध-संगत ने संकल्प लिया। साथ में साथी मुहिम के तहत एक वृद्ध महिला को व्हीलचेयर भी दी गई। वहीं पूरे ब्लॉक में एक साथ नामचचार्एं करके मालिक के नाम का गुणगान किया गया। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने देशी घी के दिये जगाकर खुशियां मनाई।

नामचर्चाओं का आयोजन

ब्लॉक कल्याण नगर की ओर से प्रीत नगर व कल्याण नगर नामचर्चा घर के अलावा कंवरपुरा आश्रम, शाहपुर बेगू, सुखचैन कॉलोनी, रहमत कॉलोनी, डिंग व नेजियाखेड़ा में भी स्पेशल नामचचार्ओं का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंद बुजुर्गो को राशन बाँटा गया। कंवरपुरा में 7,शाहपुर बेगू व डिंग में 5-5, सुखचैन कॉलोनी व रहमत कॉलोनी में 4-4 व नेजियाखेड़ा में 2 बुजुर्गो को राशन की किटे दी गई। राशन की किट प्राप्त करके बुजुर्गो में काफी खुशी देखी गई और उन्होंने साध-संगत को अपनी दुआएं दी। वहीं इस दौरान मिट्टी के सकोरे भी बांटे गए।

ओढां की साध-संगत बनी प्रसुता की मददगार

डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी जरूरतमंदों की मदद करना अपना फर्ज समझते हैं। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 139 मानवता भलाई कार्यांे की सूचि में शामिल ‘जननी-शिशु सुरक्षाझ् कार्य के तहत ओढां की साध-संगत ने एक प्रसुता को खाद्य सामग्री देकर सराहनीय कार्य किया है। भंगीदास जीवनपाल इन्सां ने बताया कि ओढां में एक प्रसुता के घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने का पता जब गांव की साध-संगत को लगा तो उन्होंने आपसी विचार-विमर्श कर मदद करने की सोची।

मंगलवार को साध-संगत ने प्रसुता के घर जाकर उसे प्रसव के दौरान दी जाने वाली खाद्य सामग्री प्रदान की। जीवनपाल इन्सां ने बताया कि इससे पहले भी गांव की साध-संगत ने उक्त परिवार में लड़की की शादी पर घरेलू सामान देने के अलावा राशन देने सहित अन्य मदद की थी। इसी कार्य पर प्रसुता के परिजनों ने साध-संगत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी वास्तव में मानवता के सच्चे सेवक हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।