साध-संगत का संकल्प, पहले से भी तेज गति से करेंगे मानवता भलाई कार्य

कोटा आश्रम में नामचर्चा आयोजित

कोटा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा आश्रम का 74वां स्थापना माह एवं 15वां रूहानी जाम-ए-इन्सां माह रविवार को बूंदी रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम कोटा पर धूमधाम के साथ मनाया गया। सेवादार राजेन्द्र सिंह हाड़ा के अनुसार डेरा सच्चा सौदा के 74वें स्थापना माह के अवसर पर भलाई कार्यों के तहत 74 परिण्डें तैयार कर भीशण गर्मी के चलते पक्षियों को ठण्डा पानी मिले इसी सोच के साथ साध-संगत को सौंपे गये। साध संगत ने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि पक्षियों के लिए अपने-अपने घरों पर छाया वाले स्थलों एवं पेड़ों पर प्रतिदिन ठण्डे पानी की व्यवस्था करने के साथ-साथ दाने का प्रबंध भी करेंगे। इस मौके पर स्थानीय आश्रम पर आसपास के ब्लॉकों यथा कोटा, बूंदी, केशोराय पाटन, बारां, पनवाड़, भवानीमण्डी, रावतभाटा आदि से बडी तादाद में श्रद्धालुगण बसों एवं अन्य साधनों से पहुंचे। इस अवसर पर राम नाम की चर्चा का आयोजन प्रात: 11 बजे से ‘धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ नारा लगाकर किया गया।

नामचर्चा के दौरान जिम्मेवार केवल सिंह इन्सां, नीलेश इन्सां, प्रभूदयाल इन्सां, जोरावर सिंह, राजेन्द्र सिंह हाड़ा, बलभद्र इन्सां आदि ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाये जा रहे मानवता भलाई के 138 कार्यों को बढ़-चढ़कर लगातार करते रहने की बात कही। सभी ब्लॉकों से आये सेवादारों ने विश्वास व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि मानवता भलाई के कार्य पहले से भी तेज गति से करेंगे। इस अवसर पर आश्रम को सेवादारों ने खूबसूरत तरीके से सजाया और साध-संगत के बडी तादाद में पहुंचने को लेकर बडे स्तर पर इन्तजाम किये परन्तु श्रद्धालुओं के विष्वास के चलते सभी व्यवस्थाएं छोटी नजर आई। आश्रम के पाण्डाल सहित चारों तरफ साध-संगत नजर आ रही थी। इस मौके पर शाह सतनामजी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग, कविराज, पाण्डाल समिति, डेकोरेशन समिति, लंगर समिति, पानी समिति, विद्युत समिति, यातायात समिति, आईटी विंग सहित सभी समितियों ने अपनी-अपनी सेवाओं को बेहतर तरीके से संभाला।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।