गाँव खरड़वाल में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित

Blood Donation
कैथल के डेरा अनुयायी ने किया ऐसा काम जिसकी हर जगह हो रही प्रशंसा

धमतान साहिब (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। ब्लॉक धमतान साहिब की साध संगत ने रविवार को गाँव खरड़वाल मे मई माह का (Naamcharcha) पावन भण्डारा श्रद्धा व हर्सोल्लास से मनाया। सुबह 10 से 12 बजे तक ब्लॉक् स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक के सभी गाँवो से बडी संख्या में साध सँगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक शेरसिंह इन्सां द्वारा पवित्र इलाही नारा “धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा” लगाकर व पावन भंडारे की बधाई देते हुए की।

यह भी पढ़ें:– मई महीने के भंडारे ने रच दिया इतिहास | Barnava Naamcharcha

इसके बाद नामचर्चा में कविराज भाईओ ने दो घड़ी तू बैठ के बन्दे राम नाम गुण गा, प्यारे भाई इसी जन्म में गुण मालिक के गाए, कोई कोई जाने कैसा नशा है (Naamcharcha) नाम का आदि गाकर साध-संगत को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। अंत मे पवित्र ग्रन्थ में से पूज्य हजूर पिताजी के अनमोल वचन पड़कर सुनाए गए

इस दौरान प्रेमी सेवक ने सारी साध सँगत को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से चलाये जा रहे 157 मानवता भलाई कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया व सारी साध सँगत ने भी जरूरतमंद लोगों की मदद करने का संकल्प लिया।