मेरी लगी प्रीति नूं, दातेया तू बिल्कुल ना तोड़ीं…

महापरोपकार माह की खुशी में हुई नामचर्चाओं में साध-संगत ने गाया राम नाम का गुणगान, सैंकड़ों की संख्या में पहुंची साध-संगत

  • पिल्लूखेड़ा: भड़ताना गांव की साध-संगत एक जरुरतमंद परिवार को डेरा सच्चा सौदा की आशियाना मुहिम के तहत एक पूरा मकान भी बनाकर दे चुकी है

नरवाना। (सच कहूँ/राहुल) ब्लॉक नरवाना की साध-संगत ने नामचर्चा घर नरवाना में पहुंचकर राम नाम का गुणगान किया। नामचर्चा की शुरुआत शहर भंगीदास संजय गिरधर इन्सां ने पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की। इस अवसर पर भंगीदास संजय इन्सां ने आई हुई समस्त साध-संगत को पावन महा परोपकार माह की बधाई दी। इसके बाद विनती का भजन बोला गया। कविराज भाइयों द्वारा नामचर्चा में अनेकों रामनाम से प्रेरित भजनों का गुणगान किया गया। संजय इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की समस्त साध-संगत सितम्बर माह को पावन महा परोपकार माह के रुप में मनाती है। नामचर्चा में प्रेमी बंटी इन्सां ने पवित्र ग्रन्थ में से व्याख्या पढ़कर सुनाई।

नामचर्चा के बाद साध संगत में प्रशाद वितरित किया गया। इस मौके पर 15 मेम्बर डॉ कुलदीप इन्सां, राजेन्द्र इन्सां दबलेन, अनूप इन्सां दनौदा कलां, सतबीर इन्सां सिंसर, जाग्गर राम दनौदा खुर्द, राकेश सेतिया, जश्न गिरधर ,रविंदर आर्य इन्सां, पूजा इन्सां न्यूजीलैंड, एश्वी धत्तरवाल, सरोज इन्सां, पुप्षा इन्सां, पताशो इन्सां, गिन्ना इन्सां, रिंकू इन्सां, संतोष इन्सां सहित साध-संगत मौजूद रही।

यह भी पढ़ें:– गुरुमंत्र देता है आत्मिक तौर पर मजबूती: पूज्य गुरु जी

पिल्लूखेड़ा: 5 जरुरतमंद परिवारों को किया राशन वितरित(Ration Distribution)

पिल्लूखेड़ा। रविवार को भड़ताना गांव में पावन महा परोपकार माह की खुशी में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस नामचर्चा में भड़ताना गांव की साध-संगत ने 5 जरुरतमंद परिवारों को 1 महीने का राशन वितरित किया। नामचर्चा में सैकड़ों की तादाद में साध संगत ने भाग लिया। नामचर्चा में कविराज भाईयों ने शब्दों के माध्यम से गुरु यश गाकर साध संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया। डा. सतबीर इन्सां, जगदीश इन्सां उर्फ जग्गी इन्सां, भीष्म इन्सां, राजेंद्र इन्सां, ओमपाल इन्सां, विनोद इन्सां, अनिल इन्सां, विकास इन्सां, संदीप इन्सां व गंगा राम इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई के 142 कार्य चलाए हुए है जिसमें जरुरतंमदों को राशन वितरित करना भी कार्य शामिल है।

सफीदो की नामचर्चा में गूंजा राम नाम (Naamcharcha)

सफीदों। ब्लॉक सफीदों की साध-संगत ने शहर के नागक्षेत्र हॉल में पावन महा परोपकार माह की खुशी में ब्लॉक स्तर की नामचर्चा का आयोजन किया। ब्लॉक भंगीदास सुनील इन्सां ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा के पवित्र नारे के साथ नामचर्चा का आगाज किया। इसके बाद 15 मेंबर राकेश इन्सां ने विनती का शब्द गाया। कविराज भाईयों ने भजनों के माध्यम से सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा के दौरान दलबीर इन्सां व सुमेर इन्सां ने पवित्र ग्रंथ में से संत महात्माओं के अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। भंगीदास सुनील इन्सां ने बताया कि शहर की नामचर्चा नियमित रुप से हर बुधवार व हर वीरवार को शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे राजीव कॉलोनी में सुमेर वाले प्लाट में और ब्लॉक स्तर की नामचर्चा रविवार को 10 बजे से 12 बजे तक होगी। इस अवसर पर 15 मेंबर सचिन इन्सां, 15 मेंबर रणबीर, 15 मेंबर मनजीत इन्सां, सतनाम इन्सां, वेदपाल इन्सां, चंद्र इन्सां बसिनी, मोनू इन्सां व बहन सलमा इन्सां, सावित्री इन्सां, कमला इन्सां, ओमपती इन्सां, सुमन इन्सां, संतोष इन्सां सहित शहर-गाँव की साध-संगत उपस्तिथ रही।

6 डेरा श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान (Blood Donation)

गंगवा। मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों के काम आना ही सच्ची इन्सानियत है। डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की इन पावन वचनों पर अमल करते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी निरंतर मानवता भलाई कार्यों को रफ्तार दे रहे हैं। इसी कड़ी में ब्लॉक गंगवा के सेवादारों ने हिसार शहर के हरियाणा ब्लॅड बैंक हिसार में उपचारधीन मरीज हेतू खूनदान करवाया गया जिसमें आशीष, चिराग, विद्यानंद, विजय, संतोष, करण इन्सां ने ब्लॉक जिम्मेवार विजय सेठी इन्सां से संदेश मिलने पर तुरंत हरियाणा ब्लॅड बैंक हिसार में जाकर खूनदान किया। ब्लॅड बैंक स्टाफ ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों को आभार व्यक्त किया और इस पुनीत कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।