Meerut : ‘‘सतगुरू हमको प्यार दिया इतना’’ भजन पर झूमी साध-संगत

Meerut Naamcharcha
नामचर्चा में शब्द वाणी सुनती साध-संगत। फोटो-(रकम सिंह)

‘मई सत्संग माह’ पावन भंडारे की यूपी साध-संगत ने मनाई खुशियां

मेरठ (रकम सिंह)। सत्संग माह के उपलक्ष्य में आज फाजलपुर मेरठ कैंट (Meerut Naamcharcha) की विशेष नामचर्चा का आयोजन मेरठ बाई पास पर रोहटा रोड, लखवाया नामचर्चा घर पर हुआ, जिसमें सैकड़ों भाई-बहनों ने पहुंचकर शब्दों एवं ग्रंथों के माध्यम से प्रभु परमात्मा के राम नाम का गुणगान सुना। नामचर्चा का संचालन ब्लॉक प्रेमी सेवक सुमित इंसान द्वारा किया गया। कविराज भाई विपिन इंसान,संदीप इंसान, टिंकू इंसान,राकेश इंसान, रवि इंसान, भूपेंद्र इंसान, अमित इंसान आदि द्वारा हमको सतगुरू प्यार दिया इतना, जो आए तेरे दर पे वो जाए झोली भरके, नाम खजाने भरले प्रेम खजाने भरले, तेरे प्यार के ठंडे मिठ्ठे साए हर पल याद वो आए आदि पूज्य गुरु जी द्वारा रचित भजन संगीत की मधुर धुनों पर संगत को सुनाकर भाव विभोर किया।

उल्लेखनीय है कि 29 अप्रैल, 2023 को डेरा सच्चा सौदा के 75वें ‘स्थापना दिवस’, 16वें ‘जाम-ए-इन्सां दिवस गुरू का’ के पावन अवसर पर पूज्य गुरू जी ने भेजी 15वीं चिट्ठी में मई महीने में पावन भंडारा मंजूर किया। चिट्ठी के माध्यम से पूज्य गुरू जी ने बताया कि 1948 के मई महीने में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने सत्संग फरमाया था, इसलिए मई महीने में भी साध-संगत भंडारा मनाया करेगी।

पूज्य गुरु जी के वचनानुसार साध-संगत इस मई माह को ‘सत्संग माह’ के रूप (Meerut Naamcharcha) में नामचर्चा लगाकर परमार्थी कार्य करके हर्षोल्लास के साथ मनाती है। नामचर्चा में उत्तर प्रदेश के 85 मेंबर भाई धर्मपाल इंसान, जुगमेंदर इंसान, बहन सीमा, बबली, रेखा, बबिता इंसान आदि द्वारा संगत को अधिक से अधिक मानवता भलाई के कार्यों में अग्रणी रहने के लिए प्रेरित किया। नामचर्चा के पश्चात सभी को प्रशाद वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather : अलर्ट ! मौसम लेगा जल्द करवट