शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की 4 वर्षीय अनवीर कौर का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज

उपलब्धि : दो मिनट की अल्पवधि में फर्राटा रफ्तार से बताए अलग-अलग 155 नाम

  • पूज्य गुरु जी को दिया श्रेय सफलता का श्रेय

कुरुक्षेत्र/ सरसा। (सच कहूँ/देवीलाल बारना) शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्रा 4 वर्षीय अनवीर कौर का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। छोटी सी उम्र में इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होना विद्यालय के शिक्षा के स्तर व दिए जा रहे संस्कारों को दर्शा रहा है। बता दें कि अनवीर का नाम दो मिनट के अंतराल के दौरान 155 फोटो देखकर नाम बोलने पर इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है। इस सफलता के लिए अनवीर कौर, उसकी माता जसबीर कौर और पिता राजबीर सिंह ने पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को पूरा श्रेय दिया है। अनवीर कहती हैं कि पूज्य गुरु जी की शिक्षा पर चलते हुए उनको यह मुकाम हासिल हुआ है।

यह भी पढ़ें:– जंगलों में लगी आग से 46 घर जलकर राख, एक की मौत

दो मिनट में 155 नाम बोले

दो मिनट के समय के दौरान अनवीर ने टैब में फोटो देखकर 24 शरीर के अंगों के नाम, 11 फलों के नाम, 10 सब्जियों, 32 पशुओं, 11 पक्षियों, 2 कीड़े-मकौडे, 6 स्टेशनरी, 3 इलेक्ट्रोनिक चीजों, 3 वाहनों, 11 कई तरह के फोटोग्राफ, 17 देशों के झंडे व 16 फूलों के नाम बताए हैं। इतने कम समय में 155 फोटो देखकर नाम बता पाना काफी मुश्किल कार्य था जिसमें विभिन्न देशों के झंडे सहित अन्य नाम शामिल थे।

इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड ने भेजा सर्टिफिकेट

जसबीर कौर ने बताया कि उनकी बेटी अनवीर की इस विडियो को उन्होंने इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड को ई-मेल के माध्यम से भेजा था। नाम चयन होने के बाद उनके पास एक ईमेल आया जिसमें अनवीर का नाम दर्ज किया गया था। इसके बाद उनके पास डाक के माध्यम से कुछ सामान भी आया, जिसमें एक गोल्ड मैडल, बैज, एक पुस्तक, सर्टिफिकेट, दो स्टीकर, आईडी कार्ड, एक पैन शामिल है। उन्होंने कहा कि जैसे ही इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड की तरफ से उनके पास सर्टिफिकेट आया तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।

विद्यालय में ज्ञान बढ़ोत्तरी पर रहता है फोकस

अनवीर की माता जसबीर कौर ने कहा कि उनकी बेटी शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में पढ़ती है। विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सामान्य ज्ञान पर भी बहुत अच्छे से फोकस किया जाता है। विद्यालय के बाद वे भी अनवीर को सामान्य ज्ञान पढ़ाती हैं। यही कारण है कि बच्ची का नाम इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। अनवीर के पिता राजबीर सिंह ने कहा कि पूज्य गुरु जी द्वारा सत्संगों में ये संदेश दिया जाता है कि बच्चों की देखभाल व पढ़ाई किस प्रकार करवानी है। वे पूज्य गुरु जी द्वारा बताए गए तरीके से अपने बच्चे की पढ़ाई करवाते हैं। ऐसे में बच्चे का बहुत ज्ञान वर्धन हुआ और नाम इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इसके लिए वे पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के शुक्रगुजार हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।