स्वच्छता अभियान में शामिल हुए मोदी

Narender Modi

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ‘स्वच्छता ही सेवा है’ पखवाड़े का उद्घाटन

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Narender Modi) देश भर में मनाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा है’ पखवाड़े के तहत शनिवार को यहां पहाड़गंज में एक स्कूल में बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। प्रधानमंत्री लगभग साढ़े बारह बजे पहाड़गंज के रानी झांसी रोड सिथत बाबा साहेब अंबेडकर उच्च माध्यमिक स्कूल पहुंचे। वह सामान्य ट्रैफिक के बीच स्कूल पहुंचे। इस दौरान कोई वी आई पी रुट नहीं लगाया गया था और न ही ट्रैफिक को रोकने की कोई व्यवस्था की गई थी।

स्कूल पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। बाद में उन्होंने ट््वीट भी किया, ‘दिल्ली में बाबा साहेब अंबेडकर स्कूल में उत्साही युवा दोस्तों के साथ। देश के युवाओं ने हर मामले में पहल करते हुए मोर्चा संभाला है और स्वच्छता के मामले में सकारात्मक बदलाव का सूत्रपात किया है। उन्होंने सफाई अभियान में तो हिस्सा लिया ही, बच्चों से बात भी की और उन्हें जीवन में स्वच्छता के महत्व के बारे में भी बताया।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ‘स्वच्छता ही सेवा है’ पखवाड़े का उद्घाटन किया। उन्होंने देश के कोने-कोने में सैंकड़ों स्वच्छताग्राहियों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की और इस आन्दोलन में लोगों के योगदान की सराहना की। स्वच्छता अभियान के दूत एवं इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और मशहूर उद्योगपति रतन टाटा से भी उन्होंने बात की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।