एलियंस के बारे में नासा प्रमुख का बड़ा खुलासा, कैसे पूज्य गुरू जी ने पहले ही किए थे वचन….

Alien

नई दिल्ली (एजेंसी)। एलियंस के बारे में आपने कई बार खबर सुनने को मिली होगी, लेकिन एक वैज्ञानकि ने एलियंस के बारे में बहुत बड़ा खुलासा किया है। वैज्ञानिकों के अनुसार, ‘ऐसा संभव है कि एलियसं सितारों के जरिए एक दूसरे से बातें करते हैं। वह जल्द ही इस संदेह की पुष्टि करने वाले है जिससे यह साबित हो जाएगा कि अंतरिक्ष टेलीस्कोप तकनीक के मामले में केवल इन्सान ही आगे नहीं बढ़ रहे। सच फॉर एक्स्ट्रा-टेरिस्ट्रयल इंटेलिजेंस के वरिष्ठ अधिकारी सेथ शस्तक ने कहा कि हम 20 वर्ष के भीतर दूसरी दुनिया के इन जीवों के बारे में पता लेंगे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि अगर एलियंस हैं तो वह आपस में बातें कैसे करते हैं। इसे लेकर एक नया अध्ययन किया गया है।

यह भी देखे – डॉ. एमएसजी ने भी बनाई हैं एलियंस पर फिल्म

वैज्ञानिक ने बताया कि ऐसा हो सकता है कि एलियंस एक दूसरे से बात करने के लिए खुफिया तरीके से सितरों का इस्तमेमाल करते हों। वे सीक्रेट संदेशों को भेजन के लिए क्वांटम एंटैंगलमेंट प्रक्रिया के जरिए फोटॉन की पावर का इस्तेमाल करते हों। इस तरीके के बारे में सुनने में आपको अजीब लग सकता है लेकिन एक मात्र विचार है। हालांकि फिजक्स में ऐसा संभव भी है। उधर नासा प्रमुख का कहना है कि एलियंस का अस्तित्व होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रह्मांड बहुत बड़ा है। पूर्व अंतरिक्ष यात्री और वर्तमान में ठअरअ प्रमुख बिल नेल्सन ने कहा है कि हम ये नहीं कह सकते कि पृथ्वी के बाहर जीवन नहीं है। इस बात की प्रबल संभावना है कि एलियन होंगे। उन्होंने कहा कि क्रिसमस के दिन लॉन्च किया गया जेम्स वेब टेलीस्कोप हमें ब्रह्मांड के अन्य हिस्सों को खोजने में मदद करेगा जहां जीवन पनप सकता है।

ब्रिटिश इजराइल जादूगर यूरी जेलर का दावा: पिछले 50 सालों से हम एलियन्स के सम्पर्क में

टेलीस्कोप से टकराया पत्थर

उन्होंने कहा कि जेम्स वेब टेलीस्कोप के जरिए हम किसी ग्रह और उसके वातावरण की रासायनिक संरचना को सटीकता के साथ देख सकते हैं। इस टेलीस्कोप के जरिए हम अंतरिक्ष में दूर मौजूद ग्रहों के वातावरण को देख कर पता लगा सकेंगे कि वहां जीवन की संभावना है या नहीं। हालांकि जेम्स वेब टेलीस्कोप जुलाई में अपनी पहली तस्वीर पृथ्वी पर भेजेगा लेकिन उससे पहले अंतरिक्ष में उससे एक पत्थर आकर टकरा गया है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने कहा कि 2017 में हवाई के आसमान में सिगार के आकार की चीज एलियन शिप है।

यह भी पढ़े – क्या सच में एलियंस हैं? जानें नासा के वैज्ञानिकों की जुबानी

यह भी पढ़े – क्या सच में एलियंस धरती पर कर सकते हैं तबाही, वैज्ञानिक लोएब ने किया खुलासा

यह भी पढ़े – पृथ्वी पर एलियंस ने दी थी दस्तक!

क्या सच में एलियंस धरती पर कर सकते हैं तबाही, वैज्ञानिक लोएब ने किया खुलासा

पृथ्वी पर एलियंस ने दी थी दस्तक!

क्या सच में एलियंस हैं? जानें नासा के वैज्ञानिकों की जुबानी

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।