गुणवत्ता शिक्षा को जांचने के लिए अब स्कूलों में होगी नेशनल अचिव परीक्षा

Exam

प्रदेश के 3230 तो सरसा के 139 स्कूलों में होगी परीक्षा

  • तीसरी, पांचवी, आठवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थी लेंगे भाग

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्ता शिक्षा मिल रही है या नहीं। इसके लिए सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की नेशनल अचिव परीक्षा ली जाएगी। जिसके लिए जिले के 139 स्कूलों का चयन किया गया है। जबकि प्रदेश के 3230 स्कूलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन स्कूलों में पढ़ने वाले तीसरी, पांचवीं, आठवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। जिसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला परियोजना अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

विद्यार्थियों की होगी लिखित परीक्षा

शिक्षा विभाग ने परीक्षा लेने का दायित्व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सौंपा गया है। बोर्ड द्वारा ही प्रश्न पत्रों को तैयार किया जाएगा। सरकारी व निजी स्कूलों तीसरी, पांचवीं व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों से 25 प्रश्न व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों से 32 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। इसी के साथ परीक्षा में गुणवत्ता शिक्षा अंदर कितना सुधार हो रहा है। इसके बारे में मंथन भी किया जाएगा।

सभी विद्यार्थियों को परीक्षा बैठना जरूरी

शिक्षा विभाग द्वारा नवंबर माह में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे पहले स्कूलों को परीक्षा को लेकर निर्देश जारी किए गये है। परीक्षा में चयनीत सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले तीसरी, पांचवीं, आठवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भाग लेना जरूरी है। अगर किसी स्कूल में विद्यार्थियों से परीक्षा नहीं ली जाती है। ऐसे में स्कूल इंचार्जो से जवाब मांगा जाएगा। इसी के साथ परीक्षा में कम विद्यार्थियों के फेल होने पर जवाब मांगा जाएगा। ऐसे में परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है।

‘‘सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की नेशनल अचिव परीक्षा ली जाएगी। जिसको लेकर स्कूलों का चयन कर लिया गया है। स्कूलों में नवंबर माह में परीक्षा होगी। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है।

शशी सचदेवा, सहायक जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।