कांग्रेस का भारत बंद:  बिहार में आगजनी, जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस ट्रेन को  रोका

National, Congress, Bharat, Bandh

नई दिल्ली (सच कहूँ) Edited By Vijay Sharma। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष ने आज मोदी सरकार के खिलाफ भारत बंद का ऐलान किया है। भारत बंद में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजघाट पहुंच गए हैं। उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करके भारत बंद का आगाज किया। राहुल पैदल मार्च में भी शामिल होंगे। कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटते ही राहुल ने मोदी सरकार के खिलाप मोर्चा संभाल लिया है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी कांग्रेसी नेताओं के साथ राजघाट से रामलीला मैदान तक मार्च कर रहे हैं। भारत बंद का कुछ राज्यों में असर देखने को मिल रहा है। बिहार में कई जगहों पर बंद समर्थकों ने ट्रेनों रोक दी है। वहीं कर्नाटक सरकार ने सोमवार को भारत बंद के मद्देनजर एहतियातन बेंगलुरु के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश की घोषणा की।

ये पार्टियां कर रही समर्थन

कांग्रेस ने कहा कि कई चैंबर ऑफ कॉमर्स और कारोबारी संगठनों के अलावा 21 विपक्षी दल इस भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार, द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन और वामपंथी नेताओं ने कांग्रेस की ओर से बुलाए गए ‘भारत बंद’ का खुला समर्थन किया है जबकि तृणमूल कांग्रेस ने इस बंद से दूर रहने का निर्णय किया है। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि जिन मुद्दों पर बंद बुलाया जा रहा है, वह उस पर साथ है, लेकिन पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषित नीति के मुताबिक वह राज्य में किसी तरह की हड़ताल के खिलाफ है।

पल-पल का अपडेट

  • – बिहार में बंद के दौरान हंगामा और आगजनी, राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओँ ने ट्रेनें रोकी
  •  जहानाबाद में राजद कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर आगजनी की।
  •  पटना में बंद समर्थकों ने बिहटा-पटना NH को जाम किया, राजद कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया
  •  मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भाकपा कार्यकर्ताओँ ने जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोका
  • कर्नाटक के मंगलूरू में उपद्रवियों ने एक प्राइवेट बस पर पत्थर फेंके
  • ओडिशा के संबलपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया
  •  आंध्र प्रदेश की राजधानी विशाखापट्टनम और विजयवाड़ा में लेफ्ट कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरे
  • भारत बंद के चलते कर्नाटक के कलबुर्गी में बस सेवाएं स्थगित
  •  गुजरात के भरूच में प्रदर्शनकारियों ने जबरन बसें रोकी
  • तमिलनाडु से कर्नाटक के लिए बस सेवा को होसुर में रोका गया।
  • बिहार के मोतिहारी में बंद समर्थकों का हंगामा, NH- 28 किया जाम
  • पश्चिम बंगाल की मुक्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन वापिस लेने के बाद कोलकाता में ‘भारत बंद’ का कोई असर नहीं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।