किसानों की कर्जमाफी के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक सहयोग करे : गहलोत

Ashok Gehlot

जो शिक्षा गुरु जंभेश्वर महाराज ने दी है उस पर चलें जिससे वनक्षेत्र बढ़ सके (Ashok Gehlot)

बीकानेर (एजेंसी) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य में किसानों के कर्जे माफ करने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों को सहयोग करना चाहिए और इसके लिए केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए। (Ashok Gehlot) गहलोत रविवार को बीकानेर जिले के मुकाम में अखिल भारतीय विश्नोई समाज के समागम को संबोधित करते हुए कहा कि जब राष्ट्रीयकृत बैंक उद्योगपतियों के कर्जे माफ कर सकती है तो किसानों के कर्जे माफ क्यूं नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही हम किसानों के हित में कई निर्णय लेंगे जिसके तहत किसान आयोग बनाया जाएगा। गहलोत ने विश्नोई समाज के जांभोजी महाराज की समाधि में धोक लगाया और कहा कि जो शिक्षा गुरु जंभेश्वर महाराज ने दी है उस पर चलें जिससे वनक्षेत्र बढ़ सके। (Ashok Gehlot) पशु-पक्षियों, जीव-जंतुओं की बेहतरी के लिए जो भी कार्य किया गया है वह काबिलेतारीफ है, और इसके लिए विश्नोई समाज का अधिकार भी बनता है इसलिए आप ही इसके रक्षक है।

  • हम आज पर्यावरण, प्रदूषण की बातें करते हैं।
  • पांच सौ से भी अधिक साल पहले जांभोजी महाराज ने पर्यावरण।
  • पशु-पक्षी।
  • जीव दया।
  • पेड़-पौधे।
  • आस-पास सफाई-स्वच्छता रखना जैसी बातें कह दी थी।

यही बातें हमारे निरोगी राजस्थान में आती है। हम सबने मिलकर तय किया है कि राज्य में कम से कम लोग बीमार पड़े, इसी दिशा में प्रदेश में अच्छा कार्य हो रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।