लाहौर पहुंचते ही नवाज शरीफ और मरियम गिरफ्तार

Nawaz Sharif, Maryam Sharif, Arrested, Pakistan

सजा काटने के लिए रावलपिंडी की अदिआला जेल भेजा | Nawaz Sharif

लाहौर (एजेंसी) Edited By Vijay Sharma। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को देर रात देश लौटते ही गिरफ्तार (Nawaz Sharif) कर लिया गया। भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तानी अदालत ने उन्हें 10 साल कैद की सजा सुनाई है। उनकी बेटी को भी अदालत ने सात साल कैद की सजा सुनाई है। दोनों को हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से इस्लामाबाद ले जाया गया है जहां से उन्हें सजा काटने के लिए रावलपिंडी की अदिआला जेल भेजा जाएगा। लंदन से लौटने के दौरान पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो 68 वर्षीय शरीफ का विमान अबू धाबी में रुका था। पिता-पुत्री एतिहाद एयरवेज के विमान ईवाई43 से लौटे हैं।

लंदन में नाती पोतो भी हुए गिरफ्तार | Nawaz Sharif

वहीं दूसरी तरफ लंदन में नवाज शरीफ के नाती-पोते को लंदन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल शरीफ के नाती- पोते जुनैद सफदर और जकारिया हुसैन पर आरोप है कि उन्होंने लंदन में उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे एक प्रदर्शनकारी की पिटाई कर दी है, जिसके चलते लंदन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि जुनैद सफदर नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के बेटे हैं और जकारिया हुसैन, नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज के बेटे हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में नवाज शरीफ को भी लंदन में विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था। उस दौरान कई प्रदर्शनकारी नवाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके घर तक पहुंच गए थे, जिसका वीडियो भी सामने आया था।

शरीफ ने समर्थकों के लिए जारी किया वीडियो | Nawaz Sharif

  • शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया ।
  • इसके अलावा सरकार ने शहर में मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद की।
  • शरीफ ने समर्थकों के लिए वीडियो जारी किया ।
  • यात्रा शुरू करने से पहले शरीफ ने अपने समर्थकों के लिए एक विडियो संदेश भी भेजा।

जुलाई में दिया था पीएम पद से इस्तीफा| Nawaz Sharif

  • 2016 में पनामा पेपर केस में नाम आने के बाद नवाज शरीफ को जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
  • जांच के बाद शरीफ और उनकी बेटी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला चलाया गया था।
  • पाकिस्तानी कोर्ट ने शरीफ और उनकी बेटी मरियम को दोषी पाते हुए कैद की सजा सुनाई।
  • दोनों उस दौरान लंदन में थे। शरीफ की पत्नी गंभीर रूप से बीमार हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।