पुराने पैटर्न पर ही होगी नीट- पीजी सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा

Supreme Court sachkahoon

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बताया कि नीट सुपर स्पेशियलिटी डीएम परीक्षा के पैटर्न में इस वर्ष कोई बदलाव नहीं होगा। यह परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही आयोजित होगी। केन्द्र और राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष स्वीकार किया कि इस वर्ष नीट सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा पुराने पैटर्न के अनुसार आयोजित की जाएगी। नया पैटर्न अगले वर्ष से लागू होगा। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र सरकार ने पुराने पैटर्न पर ही नीट-पीजी सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा 2021 कराने की बात कही है।

केन्द्र ने अदालत को बताया कि ये परीक्षा पुराने प्रश्न पैटर्न के अनुसार होगी। नया पैटर्न अगले सत्र 2022-2023 से लागू होगा। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के प्रस्ताव पर संतुष्टि जताई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा सुपर स्पेशियलिटी (नीट-एसएस) 2021 के पैटर्न में किए गए ‘लास्ट मिनट चेंजेज’ पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।