ओमिक्रोन संकट के बीच देश में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के नए मामले

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना की स्थिति फिर से बिगड़ती नजर आ रही है। यहां पिछले 24 घंटे में न केवल सक्रिय मामलों में इजाफा हुआ, बल्कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की अपेक्षा नए मामलों में वृद्धि देखी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 213 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 99976 हो गई है। कोरोना संक्रमण के 9216 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 46 लाख 15 हजार 757 हो गई है। गुरुवार देर रात तक 8612 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख 45 हजार 666 हो गई है।

मृत्यु दर 1.36 फीसदी

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से 391 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 70 हजार 115 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.29 फीसदी, रिकवरी दर 98.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.36 फीसदी है। मंत्रालय के अनुसार इसी अवधि में 73 लाख 67 हजार 230 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही अभी तक 125 करोड़ 75 लाख 05 हजार 514 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5066034

देश में उक्त अवधि में केरल सक्रिय और मृतकों के मामलों में अभी भी सबसे आगे है। राज्य में सक्रिय मामले 252 बढ़कर 45030 हो गये है। राज्य में 4128 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5066034 हो गयी है। इसी अवधि में 320 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 40855 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 180 घटकर 10882 रह गये है, जबकि 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141049 हो गया है। वहीं 952 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6485290 हो गयी है।

कोरोना अपडेट राज्य

राष्ट्रीय राजधानी: सक्रिय मामलों की संख्या 21 बढ़कर 307 हो गई है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1415785 तक पहुंच गयी है। इस बीच कोरोना संक्रमण से किसी की भी जान नहीं जाने से मृतकों का आंकड़ा 25098 पर स्थिर है।

दक्षिण भारत: तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में कमी आने से इनकी कुल संख्या घटकर 8155 रह गयी हैं तथा 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36504 हो गया है। राज्य में अभी तक 2683691 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

कर्नाटक: सक्रिय मामले 169 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6772 हो गयी है। राज्य में तीन मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38216 हो गया है। वहीं अब तक 2951845 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2138 रह गई। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 2056670 हो गयी है, जबकि एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14444 तक पहुंच गयी है।

तेलंगाना: 50 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 3680 हो गई है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39955 तक पहुंच गया है। वहीं 668701 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना के 22 मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 7690 रह गई है। राज्य में इस महामारी से 12 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19510 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1590208 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

मिजोरम: 55 सक्रिय मामले घटने के बाद इनकी कुल संख्या घटकर 3717 हो गयी है और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 131545 हो गई है जबकि दो और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 503 हो गया है।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 328 हो गए हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 992949 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13593 पर स्थिर है।

पंजाब: कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 344 हो गए हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 586402 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 16606 हो गया है।

गुजरात : सक्रिय मामले बढ़कर 318 हो गए हैं तथा अब तक 817158 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इस दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10094 हो गया है।

बिहार: पिछले 24 घंटों के दौरान कोई सक्रिय मामला सामने नहीं आने से इनकी संख्या 32 पर बरकरार है। राज्य में अब तक 716534 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9664 हो गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।