साढ़े तीन लाख से नीचे आये कोरोना के नये मामले

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने से नये मामलों में गिरावट और स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार सुधार से सक्रिय मामले लगातार घट रहे हैं तथा इनकी संख्या अब साढ़े तीन लाख से नीचे आ गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 22,065 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 99.06 लाख हो गये। इस दौरान 34,477 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 94.22 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.12 प्रतिशत हो गयी है। सक्रिय मामले 12,766 कम होकर 3.39 लाख पर आ गये हैं और इसकी दर 3.43 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 354 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,43,709 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 1721 घटकर 73,481 हो गए हैं। इस दौरान 60 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,269 हो गया है। वहीं अभी तक 17.61 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में 4481 मरीज स्वस्थ हुए और सक्रिय मामले 1798 कम हुए । राज्य में सक्रिय मामले 57,790 और मृतकों की संख्या बढ़कर 2647 हो गयी है, वहीं अभी तक 6.11 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 1538 कम होकर 15,247 रह गयी। इस दौरान 60 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,074 हो गयी है। दिल्ली में 5.83 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1344 घटकर 16,084 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,954 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.74 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।