समीर वानखेड़े पर नया आरोप, नवाब मलिक ने जारी किया ‘निकाहनामा’

मुंबई (एजेंसी)। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच तकरार का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। इसमें नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का कथित ‘निकाहनामा’ जारी किया है। नवाब मलिक ने लिखा, ‘साल 2006 में 7 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था। यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था। महाराष्ट्र के मंत्री ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘निकाह में 33 हजार रुपये रकम मेहर के रूप में अदा की गई थी। इसमें गवाह नंबर 2 अजीज खान थे। वह यासमीन दाऊद वानखेड़े के पति हैं, जो कि समीर दाऊद वानखेड़े की बहन हैं।

इससे पूर्व महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को ट्वीट कर समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए। उनका कहना है कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के भीतर ‘वसूली का गिरोह’ चल रहा है। वहीं नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वानखेड़े की जाति, बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाए थे। कहा गया कि एनसीबी की नौकरी पाने के लिए वानखेड़े ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगवाया था। वहीं समीर वानखेड़े के पिता ने कहा था कि उनका नाम ज्ञानदेव है न कि दाऊद, जैसा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।