खलीलाबाद से बहराइच तक बिछेगी नई रेल लाइन

New, Railline, Spread, Khalilabad, Bahraich

सिद्धार्थनगर (एजेंसी)।

उत्तर प्रदेश में खलीलाबाद से बहराइच के बीच नई रेल लाइन बिछाने की परियोजना को प्रदेश में स्वीकृत 59 रेल परियोजनाओं में शामिल किया गया है जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस रेल परियोजना में राज्य सरकार की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए 18 जून को लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई है जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे और राज्य सरकार के अधिकारियों के अलावा संबंधित जिलों के जिलाधिकारी और मंडलायुक्त हिस्सा लेंगे।

सूत्रों ने बताया कि 240.28 किलोमीटर लंबी रेल लाइन खलीलाबाद से मेहदावल, बांसी, डुमरियागंज, बलरामपुर श्रावस्ती होकर बहराइच जिला मुख्यालय तक जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के संत कबीर नगर जिला मुख्यालय स्थित खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से बहराइच जिला मुख्यालय के बीच नई रेल लाइन बिछाने पर 4939.78 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

सूत्रों ने बताया कि पिछले 40 सालों से लटकी पड़ी है परियोजना वर्ष 2016-17 में दोबारा स्वीकृत की गई। सूत्रों ने बताया कि परियोजना की आधी धनराशि 2469.89 करोड़ रुपए रेल मंत्रालय द्वारा खर्च किए जाएंगे जबकि आधी धनराशि राज्य सरकार को खर्च करना है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।