कोरोना संक्रमण का नया रिकॉर्ड, 57 हजार के पार पहुंचे नये मामले

Corona Update
नयी दिल्ली l देश में कोरोना संक्रमण के उत्तरोत्तर बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 57 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 17 लाख के करीब पहुंच गयी है तथा अब तक 36,511 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। लगातार दो दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के 55 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं हालांकि राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी वृद्धि हो रही है और एक दिन में 36 हजार से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। स्वस्थ होने वालों की तुलना में नये मामले अधिक आने से सक्रिय मामलों में 19,785 की वृद्धि हुई है जिससे इनकी संख्या 5,65,103 हो गयी है।
New record of corona infection, new cases exceeded 57 thousand
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के आधार पर पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 57,117 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 16,95,988 हो गयी है जबकि 764 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई। इस अवधि में 36,569 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 10,94,374 हो गयी है। दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तराखंड में सक्रिय मामले घटे हैं जबकि शेष अन्य राज्यों में स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के अधिक मामले आने से सक्रिय मामले बढ़े हैं। दिल्ली में सक्रिय मामले 38, हरियाणा में 180, हिमाचल प्रदेश में 14, मिजोरम में नौ, त्रिपुरा में 93 और उत्तराखंड में 58 कम हुए हैं। इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2512 की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 1,50,966 पर पहुंच गये तथा 265 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 14,994 हो गया। इस दौरान 7543 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,56,158 हो गयी।  देश में अब भी सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।