कलीमुल्ला के आम की नयी किस्म चिकित्सकों को समर्पित

Demand of Mango

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद इलाके मे आम के एक पेड़ पर सैकड़ों किस्म उगाने वाले पदमश्री सम्मानित कलीमुल्ला ने इस बार भी नये किस्म का आम उगाया है और उसे डाक्टर नाम दिया है। कलीमुल्ला कहते हैं कि यह नयी किस्म उन डाक्टरों को समर्पित है जो कोरोना जैसी महामारी मे खुद की जान और अपने परिवार की चिंता किये बगैर लोगों की जिंदगी बचाने मे लगे हुए हैं। उन्हें अफसोस होता है जब लोगों की जान बचाने मे लगे इन डॉक्टरों पर जानलेवा हमले होते हैं।

मोदी के नाम से भी आम की नयी किस्म उगा चुके | Variety of Mangoes

वो हर साल आम की कोई न कोई अलग किस्म उगाते हैं और उसे नया नाम देते हैं। आम के पेड़ पर अमिताभ ,अभिषेक, ऐश्वर्या आम अभी तक पैदा होते हैं। इसके अलावा कलीमुल्ला अखिलेश,मुलायम,आजम के अलावा एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से भी आम की नयी किस्म उगा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से भी वो आम की नयी किस्म उगा चुके हैं। वो हर साल अपने बाग मे लोगों को आम की दावत देते हैं। इस बार उनकी इच्छा डाक्टरों को दावत देने की है। उन्होने कहा कि अगर आने वाले दिनों मे सब कुछ सामान्य हुआ तो डाक्टरों को बुलाकर उन्हें खुशी होगी। हर साल आम की नयी किस्म उगाने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल मे उन्हें पदमश्री से सम्मानित किया गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।