Weather Update: 8 फरवरी को सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

Weather Update
Weather Update: 8 फरवरी को सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

Weather Update: सच कहूँ/संदीप सिंहमार। हिसार। उत्तर भारत में वर्तमान में मौसम में बदलाव चल रहा है। इस दौरान हरियाणा में जहां रात व सुबह के वक्त धुंध छाई रही तो कहीं-कहीं बादलवाई का मौसम भी रहा। लेकिन पंजाब के होशियारपुर व फिरोजपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई। इस बीच भारत मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अपडेट दिया है। मौसम विभाग के हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आई नमी के कारण कहीं हल्की बारिश हो सकती है तो कहीं तापमान बढ़ सकता है। इस दौरान तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। आईएमडी ने 6 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

Get Black Hair Naturally: सफेद बाल हमेशा के लिए हो जाएंगे गायब! अनार और नींबू के छिलकों का उपयोग

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सबसे ज्यादा रहेगा। इन राज्यों में 5 फरवरी को बर्फबारी और बारिश की संभावना है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में अभी भी घना कोहरा बना हुआ है। जिनमें हरियाणा व दिल्ली एसी शामिल है।

8 फरवरी को सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ | Weather Update

भारत मौसम विभाग व निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार 8 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर 9 और 10 फरवरी को देखने को मिलेगा। इससे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में फिर से बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 10 फरवरी के बाद मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा और ठंड में भी कमी आ सकती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here