मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा नवजात शिशु को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Child Selling Gang

फरीदाबाद(राजेंद्र दहिया)। सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने एक ऐसे गिरोह के तीन सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है जो जरूरतमंद लोगों से उनके बच्चे की अच्छी परवरिश का लालच देकर ले आते थे और बाद में उनको लाखों रुपए में बेच देते थे। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक गिरोह नवजात शिशु को बेचने (Child Selling Gang) के लिए बदरपुर बॉर्डर आएगा। इस सम्बंध में गिरोह के सदस्यों से बच्चा लेने के लिए मुखबर खास के माध्यम से दम्पति के तौर पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद से एस आई सतबीर सिंह व सीआईडी कीराजेश कुमारी की बातचीत शुरू हुई।

जिन्होंने 4 लाख 50 हजार रुपये में बच्चा बेचने का सौदा तय कर लिया। इस सूचना के सम्बंध में तुरंत रेड करके गिरोह को काबू करने के लिए सुनील यादव सदस्य बाल कल्याण समिति फरीदाबाद को सूचित किया गया आनन फानन में स्थानीय पुलिस की मदद से रेडिंग पार्टी तैयार की व एसआई सतबीर सिंह व राजेश कुमारी को 500/500 रुपये के चूर्ण लेबल लिखे खिलौना नोटों की गड्डियों को कागज के लिफाफे में देते हुए हिदायत दी कि पहले गिरोह से बच्चा लेकर मांगी गई राशि को देना व रेडिंग पार्टी को इशारा करें।

इस सम्बंध में योजना के अनुसार एस आई सतबीर सिंह व राजेश कुमारी मुकर्रर स्थान पर एक होटल पर पहुंचे तथा एक महिला से मुलाकात की जिसने माहौल सुरक्षित देख कर कुछ देर बाद अपने अन्य साथियों को बच्चा लेकर आने को कहा। कुछ समय बाद ही दो महिलाएं मात्र 9 दिन की एक नवजात बालिका को साथ लेकर आई व राजेश कुमारी की गोद मे बच्चा देने के बाद सतबीर ने मुंह मीठा कराकर लिफाफे में रखे नोट एक महिला को दिये व मुकर्रर इशारा किया, जिस पर रेडिंग पार्टी द्वारा मौका पर ही बच्चा गिरोह को काबू कर लिया। नाम पता पूछने पर एक महिला ने अपना नाम मीनू पत्नी जगमोहन निवासी उत्तम नगर दिल्ली, *(जो मेडिसियन बाबा नामक एन जी ओ चलाने वाले एक व्यक्ति की पुत्र वधु है। दूसरी महिला ने अनिता पत्नी अशोक निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली ( जो रिश्ते में मीनू की ननद है) बतलाया । पूछताछ पर यह भी बतलाया कि उनका एक साथी पैसों को इंतजार कर रहा है, जो कुछ ही दूरी पर ही खड़ा हुआ है।

जिस पर उनकी निशानदेही पर एक शख्स को काबू किया गया जिसने अपना नाम दीपक उर्फ दीपू निवासी महेंद्रा पार्क दिल्ली स्थाई निवासी सहारनपुर बतलाया। आरोपियों ने पूछताछ पर बतलाया की उन्होंने करनाल जिले की एक निर्धन महिला से उसकी 9 दिन की नवजात शिशु (लड़की) की अच्छी परवरिश का बहाना बनाकर उसे से बहला फुसलाकर बच्चा लेकर बेचने के लिए आज यहाँ आये हैं। जिनके द्वारा बच्चे को उसकी माँ से अलग करके अपराध करने पर श्री सुनील यादव सदस्य बाल कल्याण समिति बाल भवन फरीदाबाद की शिकायत पर आरोपी दीपक, मीनू व अनिता के विरुद्ध थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद में अभियोग अंकित किया है।प्रारम्भिक पूछताछ पर इन लोगो ने कुछ दिन पहले दिल्ली में भी एक बालक बेचना स्वीकारा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।