बेअदबी मामले में अगली सुनवाई 16 मई को, पूज्य गुरू जी वीडियो कांफ्रैसिंग के माध्यम से हुए शामिल

Sacrilege Case sachkahoon

फरीदकोट (सुखजीत मान)। पावन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी मामले (Sacrilege Case) में बुधवार को फरीदकोट की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां वीडियो कांफ्रैसिंग के माध्यम से शामिल हुए। वहीं इस मामले में अदालत ने अगली सुनवाई 16 मई तय की।

वीरवार को हुई सुनवाई (Sacrilege Case) के दौरान डेरा सच्चा सौदा के एडवोकेट राजीव मोहन, हरीश छाबड़ा और एडवोकेट केवल बराड़ जबकि इसी मामले से संबंधित अन्य सात लोगों के द्वारा एडवोकेट आर के. हांडा, विनोद मोंगा और बसंत सिंह सिद्धू पेश हुए। एडवोकेट केवल बराड़ ने बताया कि एफआईआर नंबर 63, 117 और 128 में सुनवाई हुई, जिसमें पूज्य गुरू जी वीडियो कांफ्रैंसिग के द्वारा जबकि अन्य सात लोग व्यक्तिगत तौर पर पेश हुए।

उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने चालान की कापियां देने की मांग की थी, लेकिन दूसरे पक्ष ने कापियां देने के लिए अगली तारीख की मांग की। माननीय अदालत अब इस मामले में अगली सुनवाई 16 मई को करेगी। इस मौके डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता ने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और हर किसी को सभी धर्मों का आदर-सम्मान करने की शिक्षा देते हैं।

उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू जी पर दर्ज सभी मामले झूठे और बेबुनियाद हैं। यह मामले राजनीतिक साजिश के तहत दर्ज किए गए हैं और एक दिन सच सामने जरूर आएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।