जम्मू-कश्मीर में चार स्थानों पर एनआईए के छापे

#NIA Amendment in NIA Act is necessary

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के घाटी क्षेत्र में चार अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के पलहालन पट्टन में आज सुबह से ही बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षाबलों और पुलिसकर्मियों की मदद से गुलाम रसूल वाजा के घर पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने बारामूला जिले के सीमावर्ती शहर उरी के कांसीपोरा और बोनियार में भी इसी तरह के छापे मारे। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक छापे की कार्रवाई जारी थी। एनआईए ने अर्धसैनिक बलों और पुलिस की मदद से शहर की पॉश कॉलोनी पीरबाग में तफजुल परिमो के घर पर भी छापा मारा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।