एनआईए का देश भर के 6 राज्यों में बड़ा आॅपरेशन

NIA Raid
हरियाणा के सिरसा में छापेमारी के दौरान एनआईए टीम

120 जगहों पर 200 पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई जारी | NIA Raid

सिरसा। एक बार फिर (NIA Raid) की टीम ने देशभर में छापेमारी की है। जानकारी मिली है कि एनआईए की टीम ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत देश के 6 राज्यों में 120 ठिकानों पर छापेमारी की है। एनआईए ने पंजाब के पटियाला, श्री मुक्तसर साहिब, मोगा, चंडीगढ़ के मुल्लापुर और हरियाणा के सरसा, झज्जर, बहादुरगढ़, सोनीपत, करनाल, अंबाला, गुरुग्राम के अलावा देशभर में 120 जगहों पर छापेमारी की।

यह भी पढ़ें:– अपराध पर अंकुश के लिए जरुरी है ईमानदारी

सरसा जिले में दस्तक दे दी है। इस बार (NIA Raid) डबवाली से कांग्रेस नेता जग्गा सिंह बराड़ के घर पहुंची है। सुबह करीब 5 बजे टीम उनके घर पहुंची और घर की तलाशी ली। बता दें कि एक टीम में 5 सदस्य होते हैं। जग्गा सिंह बराड़ कांग्रेस के दिवंगत नेता चांद सिंह बराड़ के भाई हैं। चांद सिंह बराड़ की कुछ साल पहले हत्या कर दी गई थी। बता दें कि इससे पहले टीम छोटू भट्ट के चौटाला और जग्गा सिंह के तखतमाल स्थित घर पर दो बार छापेमारी कर चुकी है।

जिनके घर छापेमारी की गई, उनके गैंगस्टर्स के साथ लिंक बताए जा रहे हैं

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर कुछ समय पहले जग्गा सिंह बराड़ का शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। इसके बाद जग्गा सिंह बराड़ ने भी अपनी जान को खतरा बताते हुए कोर्ट में अपील दायर की। हालांकि, उन्हें पहले पुलिस ने सुरक्षा दी थी। लेकिन कुछ समय पहले डबवाली के तत्कालीन डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जग्गा सिंह बराड़ सुरक्षा और लाइसेंस का दुरुपयोग कर रहा था। हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते उनके घर के बाहर पुलिस की जिप्सी भी तैनात की थी।

सूत्रों के अनुसार जिनके घर छापेमारी की गई है, उनके गैंगस्टर्स के साथ लिंक बताए जा रहे हैं। वहीं गुरुग्राम में खालिस्तानी समर्थक और डिब्रूगढ़ जेल में कैद अमृतपाल के नजदीकी बिजनेसमैन के घर तथा कौशल चौधरी के गुर्गे सुधीर उर्फ खुटी के घर पर छापेमारी की है। इसके अलावा सोनीपत में लॉरेंस गैंग, करनाल में गुरतेज सिंह तथा अंबाला में बंटी कौशल के यहां सुबह 5 बजे से ही एनआईए की टीम की पूछताछ जारी है।