ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 9 लाख की धोखाधड़ी

Sirsa News
Sirsa News: उपचार के नाम पर अस्पताल का कर्मचारी बताकर 5 लाख की ठगी, केस दर्ज

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर चार आरोपियों ने नौ लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव रामथली निवासी लवप्रीत सिंह ने गुहला थाना में शिकायत दी कि वह विदेश जाना चाहता था। इसके लिए उसने गांव के ही संदीप सिंह व उसकी पत्नी मनप्रीत कौर से बातचीत की। जून 2022 में संदीप सिंह व उसकी पत्नी मनप्रीत कौर उसे पास आए और उसे ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात कहने लगे। आरोपयिों ने उसकी बातचीत गांव टीक निवासी गुरप्रीत कौर व रोहिणी दिल्ली निवासी जगप्रीत सिंह ने करवाई। Kaithal News

आरोपियों ने उसे 20 लाख रुपये में विदेश भेजने की बात कहकर अलग-अलग समय में नौ लाख रुपये ले लिए और उसे ऑस्ट्रेलिया का वीजा व टिकट दे दी। उसने वीजा व टिकट की जांच करवाई तो पता चला कि वीजा व टिकट फर्जी दे रखे हंै। उसने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे तो पहले वे टाल-मटौल करते रहे। बाद में रुपये देने से मना कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। ऐसा करके आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– बाइक में लगी आग, स्टाफ के सहयोग से बुझाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here