भाजपा के साथ टिकटों का बंटवारा हुआ नहीं, कैप्टन की पार्टी के 10 उम्मीदवारों ने शुरू किया प्रचार

Punjab Assembly Election sachkahoon

सच कहूँ/अश्वनी चावला, चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल संयुक्त के साथ अमरेन्द्र सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस का टिकटों के वितरण को लेकर कोई भी फैसला हुआ नहीं है, जबकि अमरेन्द्र सिंह की पार्टी में आए 10 से ज्यादा नेताओं ने अपना चुनाव प्रचार तक शुरू कर दिया है। पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं ने बड़े स्तर पर प्रचार शुरू कर दिया है तो कुछ नेताओं ने फिलहाल नुक्कड़ मीटिंगों तक ही प्रचार सीमित रखा हुआ है परन्तु टिकटों के वितरण से पहले ही संभावित उम्मीदवारों की तरफ से प्रचार शुरू किये जाने पर यह सवाल खड़ा हो गया है कि अमरेन्द्र सिंह की तरफ से पहले ही तय कर लिया गया है कि वह कौन सी-कौन सी सीट इस बंटवारे में लेंगे। दूसरी तरफ तीनों ही पार्टियों के नेताओं द्वारा यह कहा जा रहा है कि अभी मीटिंगों का दौर जारी है और सीट बंटवारे को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।

जानकारी के अनुसार अमरेन्द्र सिंह की तरफ से कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने के बाद अपनी खुद की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बना ली गई थी, जिसके बाद अमरेन्द्र सिंह की तरफ से बड़े स्तर पर नेताओं को दूसरी पार्टियों में से तोड़ कर अपनी पार्टी में शामिल करने की कोशिश की जा रही है तो बड़े स्तर पर कांग्रेसी नेताओं के साथ भी संपर्क किया जा रही है, जिससे उनको अमरिन्दर सिंह अपनी पार्टी में शामिल कर सकें। अमरेन्द्र सिंह की पार्टी में शामिल होने वाले ज्यादातर नेता टिकट की इच्छा लेकर ही शामिल हो रहे हैं। जिस कारण ही अमरेन्द्र सिंह की तरफ से भी कुछ काबिल नेताओं को अपने स्तर पर लुक-छिप कर तैयारी की थापी भी दी जा रही है। इसी थापी को मिलने के बाद 10 से ज्यादा विधान सभा हलके में अमरेन्द्र सिंह की पार्टी के नेताओं की तरफ से प्रचार भी शुरू कर दिया गया है, जिससे वह पारंपरिक पार्टी के उम्मीदवारों को टक्कर के सकें।

पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी और भाजपा सहित अकाली दल संयुक्त इस समय गठबंधन में चुनावी मैदान में हैं तो इन तीनों ही पार्टियाँ की तरफ से सीटों के बंटवारे को लेकर एक समिति का गठन करते हुए मीटिंगें की जा रही हैं। अभी तक न ही मीटिंगों का दौर खत्म हुआ हैं और न ही टिकटों का बंटवारा हुआ है परन्तु फिर भी अमरेन्द्र सिंह की तरफ से अपनी पार्टी के नेताओं को प्रचार करने के लिए हरी झंडी दे दी गई है। इनमें भरत इन्द्र सिंह चहल के पुत्र बिक्रमजीत सिंह चहल भी शामिल हैं। बिक्रमजीत सिंह चहल सनौर सीट से प्रचार शुरू कर चुके हैं।

राजपुरा को लेकर खड़ा हो सकता है विवाद

अमरेन्द्र सिंह की तरफ से पार्टी में शामिल किये गए अकाली नेता जगदीश जग्गा को टिकट के लिए हामी भर दी है परन्तु पिछले 2 दशक से राजपुरा में भाजपा ही चुनाव लड़ती आई है और कई बार इनका विधायक भी चुना गया है। इस बार भी भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल टिकट राजपुरा से ही मांग रहे हैं और शाम सुंदर वधवा भी भाजपा से टिकट लेने की दौड़ में काफी ज्यादा आगे हैं। राजपुरा से शाम सुंदर वधवा को टिकट मिलने के आसार हैं और वह जीत हासिल करने के काबिल भी दिखाई दे रहे हैं परन्तु इसके बावजूद अमरिन्दर सिंह इस सीट को लेना चाहते हैं, जब कि शाम सुंदर वधवा की तरफ से इसका विरोध किया जा रहा है कि यह सीट भाजपा की रही है और इस सीट पर भाजपा का ही उम्मीदवार होना चाहिए। जिस कारण इस सीट को लेकर अब से ही विवाद शुरू हो गया है।

टिकटों का बंटवारा जल्द हो जाएगा, सनौर सीट जीत के देंगे : चहल

अमरेन्द्र सिंह के राजनीतिक सलाहकार भरतइन्दर सिंह चहल ने कहा कि तीनों ही पार्टियों का आपस में बंटवारा जल्द ही हो जाएगा और सनौर सीट उनकी पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के हिस्से में ही आएगी। इसलिए उनके पुत्र बिक्रमजीत सिंह की तरफ से प्रचार शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस सीट पर उनका पुत्र बिक्रमजीत सिंह जीत भी हासिल करेगा। इस लिए वह अब से ही दिन रात प्रचार में लग गए हैं।

किस सीट से कौनसा नेता कर रहा प्रचार और तैयारी

  • पटियाला अमरेन्द्र सिंह
  • पटियाला देहाती संजीव बिट्टू
  • सनौर बिक्रमजीत सिंह चहल
  • समाना सुरिन्दर खेड़की
  • राजपुरा जगदीश सिंह जग्गा
  • निहाल सिंह वाला राजविन्दर कौर भागीके
  • बस्सी पठाना डॉ. दीपक योति
  • साहनेवाल अमरीक सिंह आलीवाल
  • आदमपुर प्रेम मित्तल
  • मालेरकोटला फरजाना आलम

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।