चीन के मामले में दूसरों का दखल बर्दाश्त नहीं

China president Xi jinping
China president Xi jinping

आयोजनों में पत्नी के साथ पहुंचे China के राष्ट्रपति जिनपिंग

बीजिंग (एजेंसी)। चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि मकाऊ, हांगकांग के आंतरिक मामलों दूसरे देश को दखल नहीं देने देंगे। वे मकाऊ की चीन में वापसी की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इन आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए जिनपिंग और उनकी पत्नी इस समय मकाऊ में हैं। जिनपिंग ने कहा कि चीन हांगकांग और मकाऊ के मामलों में किसी भी विदेशी नेता के हस्तक्षेप की अनुमति कभी नहीं देगा।

चीन अपने हितों की रक्षा करने में सक्षम

चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि हमारा देश और लोग अपने देश के हितों की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि हांगकांग और मकाऊ की चीन का हिस्सा हैं। इसलिए इन विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों का शासन विशेष रूप से आंतरिक मामला (Inner Matter) है। चीन की सरकार और सभी चीनी लोगों की इच्छा राज्य की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास के हितों की रक्षा करने की है। गौरतलब है कि जिनिपिंग की टिप्पणी तब आई, जब हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन की लहर चल रही है। चीन इस आंदोलन को उसकी घरेलू राजनीति में विदेशी हस्तक्षेप का नतीजा मान रहा है।

  • जिनपिंग ने कहा मकाऊ और हांगकांग हमारे देश का हिस्सा
  • दूसरे देशों को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं देंगे
  • हांगकांग में चल रहे विरोध प्रदर्शन
  • ड्रेगन मान रहा विदेशी हस्तक्षेप का नतीजा

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।