घबराने की जरूरत नहीं, हरियाणा में लॉकडाउन नहीं : दुष्यंत

Dushyant-Cotala

रात्रि कर्फ्यू केवल कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगाया

(Dushyant Chautala)

सच कहूँ/संजय मेहरा गुरुग्राम। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश लॉक डाउन की ओर नहीं बढ़ रहा है, बल्कि रात्रि कर्फ्यू केवल कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए एहतियाती तौर पर लगाया गया है।  उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा में काम करने वाले एक-एक व्यक्ति को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है। यह बात उन्होंने अंबेडकर जयंती के अवसर पर सेक्टर 51 स्थित आर्टेमिस अस्पताल में जीवन सारथी अभियान के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कार्डियक एंबुलेंस को झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही।

डिप्टी सीएम ने गुरुग्राम में जीवनसारथी अभियान के तहत अत्याधुनिक एंबुलेंस को किया फ्लैग ऑफ़ 

  • एंबुलेंस पर 50 लाख रुपये से भी अधिक की लागत आई है।
  • दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाए।
  • महामारी और ना फैले उसके लिए एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं।
  • दुष्यंत ने कहा कि रात्रि कर्फ्यू लॉकडाउन नहीं है।
  • इसमें आर्थिक गतिविधि को रोकने का काम नहीं किया जाएगा।
  • सिर्फ नागरिक रात 10:00 बजे अपने कार्य बंद करके रात्रि 10:30 बजे तक अपने घर पहुंच जाएं।

सैनिक स्कूल कुंजपुरा में कोरोना के 164 मामले आए हैं

इससे शाम के समय लोगों की मूवमेंट से जो कोरोना की चेन बनती उसमें कट डाउन होगा। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में आठवीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद करने के निर्णय को सही ठहराते हुए (Dushyant Chautala) दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा में एक ही स्कूल, सैनिक स्कूल कुंजपुरा में कोरोना के 164 मामले आए हैं। ऐसे में क्या आप अपने बच्चों को जोखिम में डालना चाहेंगे, इसीलिए हमें एहतियातन स्कूल बंद करने का निर्णय लेना पड़ा। जरूरत पड़ी तो गर्मी की जो छुट्टियां मई में होती है, उनमें परिवर्तन कर दिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।