लॉकडाउन में फीस पर निजी स्कूलों की नहीं चलेगी मनमानी: सिसोदिया

Manish Sisodia

सरकार की अनुमति लिए बिना कोई निजी स्कूल फीस नहीं बढ़ाएगा

(Manish Sisodia)

  •  जो स्कूल इसका पालन नहीं करेगा उस पर कार्रवाई होगी

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वैश्विक महामारी कोविड-19 की चुनौती से निपटने के लिए पूर्णबंदी के दौरान अभिभावकों को बडी राहत देते हुए ऐलान किया है कि सरकार की पहले से अनुमति लिए बिना कोई भी निजी स्कूल बच्चों की फीस नहीं बढ़ाएगा और एक साथ तीन माह की ट्यूशन फीस की बजाय एक महीने की ही फीस लेगा। सिसोदिया जिनके पास शिक्षा मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है। (Manish Sisodia) उन्होंने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से कहा, ‘मेरे संज्ञान में ये बात आयी हैं कि कई स्कूल मनमानी तरीके से फीस ले रहे हैं, स्कूल बंद होने के बावजूद ट्रांसपोर्टेशन फीस वसूल रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों को इतना नीचे गिरने की जरूरत नहीं है।

स्कूल ट्रांसपोर्टेशन फीस वसूल रहे है जो कि उचित नहीं

उन्होंने कहा दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि कोई भी प्राइवेट स्कूल बिना सरकार से पूछे फीस नहीं बढ़ा सकता। इस समय बच्चों की फीस नहीं देने की वजह से उनका आॅनलाइन कक्षाओं से नाम काटना उचित नहीं है। सिसोदिया ने कहा कि स्कूल एक माह से अधिक फीस की मांग नहीं कर सकते। पहले आमतौर पर स्कूल तीन माह की ट्यूशन फीस एक साथ लेते हैं। स्कूल ट्रांसपोर्टेशन फीस वसूल रहे हैरान जो कतई उचित नहीं है और इसकी मांग करने पर कार्रवाई की जाएगी।

  • यही नहीं सिसोदिया ने कहा कि सभी निजी स्कूल शिक्षकों समेत अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन देंगे।
  • अगर कोई समस्या है तो पेरेंट्स संस्था की मदद से अपने कर्मचारियों को वेतन देना होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।