लू के थपेड़ों से झुलसा उत्तर भारत , अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत के आसार नहीं: मौसम विभाग

Hot-summer

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा पहुंचा 46 डिग्री के पार

  • शनिवार को देश के 10 सबसे ज्यादा गर्म शहरों में 5 तो अकेले राजस्थान के

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच सूरज की तपिश भी लगातार बढ़ रही है। हरियाणा, पंजाब दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश , यूपी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में लू के थपेड़ों की शुरूआत भी हो चुकी है। दिल्ली में पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। शनिवार को राजस्थान के चुरू और श्रीगंगानर सबसे ज्यादा तप रहे हैं जहां पारा 47 डिग्री के करीब पहुंच चुका है।

वहीं अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत खासकर राजस्थान हरियाणा में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश और राजस्थान मे तेज लू चल सकती है। खासकर पश्चिमी राजस्थान को अगले 24 घटों में लू की जबरदस्त मार झेलनी होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।