कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लिए कोई समय सीमा तय नहीं : सुभाष बराला

Subhash Barala

अपने-अपने घोषणा पत्र पर आगे बढ़ रही है सरकार

  • जेएनयू घटनाक्रम के लिए विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लिए कोई समय सीमा तय नहीं है और भाजपा व जजपा अपने अपने घोषणा पत्र पर आगे बढ़ रही है। साथ ही उन्होंने जेएनयू घटनाक्रम को लेकर कहां कि यह विपक्ष की साजिश है और निंदनीय घटना है। विपक्ष ने वोट बैक की राजनीति के लिए यह सबकुछ किया है। इसके अलावा बराला ने कहा कि जनवरी माह के अंत तक संगठन के चुनाव हो जाएंगे और चुनाव को लेकर प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

  • पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार पूरे पांच साल चलेगी
  •  सरकार को किसी प्रकार का खतरा नहीं है।
  • भाजपा व जजपा अपने अपने चुनावी घोषणा पत्र के साथ आगे बढ़ रही है
  •  प्रदेश विकास की तरफ अग्रसर है।

कुण्डू को उसी वक्त आवाज उठानी थी

महम के विधायक बलराज सिंह कुण्डु द्वारा पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर पर लगाए गए आरोपों को लेकर बराला ने कहा कि सरकार ने पांच साल ईमानदारी से काम किया है और सरकार में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि बलराज कुण्डु भाजपा के सदस्य रहे हैं और उन्हें यह आवाज उसी समय उठानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अगर इस मामले में भ्रष्टाचार का कोई मामला सामने आया तो इस पर भी कारवाई की जाएगी।

पूरे पाँच साल चलेगी सरकार

इसके अलावा उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है, जो पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को रास नहीं आ रहा है, इसलिए वे वजह ब्यानबाजी में जुटे हुए है, जहां तक निर्दलीय व भाजपा विधायकों के भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के संपर्क में होने की चर्चाएं हैं तो हुड्डा का दायित्व बनता है कि वह सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करें, क्योकि वे विपक्ष के नेता हैं।

मुख्यमंत्री-गृहमंत्री में कोई मतभेद नहीं

  • मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के बीच तनातनी को लेकर भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष खुलकर बोले और कहा ।
  •  ऐसा कुछ नहीं है, अनिल विज का काम करने का यही स्टाईल है।

जेएनयू मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई

जेएनयू मामले को लेकर उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच चल रही है और गृह मंत्री अमित शाह ने भी रिपोर्ट तलब की है, जो भी दोषी पाया गया उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और विपक्षी दलों ने जेएनयू को राजनीतिक अखाडा बना रखा है, जोकि गलत है। बराला ने संगठन चुनाव को लेकर कहा कि जनवरी माह के अंत तक संगठन के सभी पदाधिकारियों के चुनाव सम्पन्न करा दिए जाएगे, जिसको लेकर प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।