लोस चुनाव में कोई नहीं करेगा मोदी पर विश्वास : सुरजेवाला

Surjewala

नरवाना(सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीपसिंह सुरजेवाला (Surjewala) ने कहा कि लोगों का देश के प्रधानमंत्री से विश्वास उठ गया है। उनकी जुमलेबाजी के कारण प्रधानमंत्री के पद की गरीमा भी कम हो गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मोदी ने इतनी झूठ बोली कि लोगों ने उनकी बातों पर विश्वास ही करना छोड़ दिया। सुरजेवाला शनिवार देर रात को पूर्व पार्षद रोहताश सिंगला के आवास पर पत्रकारों से बता कर रहे थे।

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने देश को आगे बढ़ाने में अह्म भूमिका निभाई लेकिन भाजपा ने लोगों को भ्रमित करके 2014 में सत्ता तो हथियाई लेकिन लोगोंं की आकाक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाई।

सुरजेवाला ने कहा कि सभी जानते हैं कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती। उन्होंने दावा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव में भाजपा का पतन शुरू हो जाएगा। संसदीय चुनाव में भाजपा का कोई नाम लेवा नहीं बचेगा।

उन्होंने एक बार फि र आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी साजिश के तहत नोटबंदी करके देश को बर्बाद करने की योजना बनाई थी। इससे पूर्व सुरजेवाला ओमप्रकाश मित्तल के आवास पर पहुंचे और कांग्रेस में वापसी पर स्वागत किया।

गौरतलब है कि ओमप्रकाश मित्तल चौधरी शमशेरसिंह सुरजेवाला के काफी निकट रहे हैं लेकिन बीते चुनाव में वह परिवार समेत भाजपा में शामिल हो गए थे। इस अवसर पर ओमप्रकाश मित्तल, बृजेंद्रसिंह सुरजेवाला,धर्मपाल सिंगला, जगरूपसिंह सुरजेवाला, कैलाश सिंगला, जयभगवान मित्तल, रोशन मित्तल, विनोद मंगला, सुभाष सिंगला सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।