भारत के हिस्से का एक बूंद पानी भी पाकिस्तान नहीं जाने दूंगा :मोदी

Modi

आपने मुझे परमानेंट बनाया, इसलिए कश्मीर से टेम्परेरी कानून 370 खत्म किया

  • पड़ोसी मुल्क से आ रही नशे की खेप से बर्बाद हो रहा हमारा युवा (Modi )

  •  हमारी सरकार को करतारपुर साहिब की दूरी समाप्त करने का सौभाग्य मिला (Modi )

सिरसा/रेवाड़ी| ऐलनाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व की सरकारों के (Modi ) समय भारत के हिस्से का पानी पाकिस्तान जाता रहा। तब की सरकारों ने इस पानी को रोकने के लिए एक बांध बनाने का भी नहीं सोचा। यहां का किसान तरसता रहा, यहां के खेत सूखते रहे और पाकिस्तान हरा-भरा रहे, ये कैसे हो सकता है। मैं भारत के हिस्से का एक बूंद पानी भी पाकिस्तान नहीं जाने दूंगा। यह भारत के किसानों के हिस्से का पानी है, इसका उपयोग भारतीयों की जरूरत पूरी करने के लिए किया जाएगा।

 भाजपा की एनडीए की सरकार को एक और सौभाग्य मिला है

हमारे गुरु के पवित्र स्थान, करतारपुर साहिब और हम सभी के बीच की दूरी अब समाप्त होने वाली है। कांग्रेस और उसके कल्चर से जुड़े दलों ने हिंदुस्तानियों की आस्था, परंपरा और संस्कृति को कभी मान नहीं दिया। पहले दिल्ली में सोई हुई कांग्रेस सरकार के कारण कश्मीर के हालात बिगड़ते रहे। कश्मीर जिस परंपरा के लिए जाना जाता है, उस सूफी सोच को दफना दिया गया।

  • हमने 370 खत्म करके उस साजिश को समाप्त कर दिया है।
  • आपने मुझे परमानेंट सरकार दी, इसलिए हमने कश्मीर से टैंपरेरी कानून 370 को खत्म कर दिया।
  • 70 साल तक कश्मीर के लोगों को आपने टेम्परेरी साइकोलॉजी
  • द्वारा परमानेंट की ओर जाने के लिए अलगाववाद की ओर जाने के लिए रास्ता दिखाया था।
  • इसलिए मैंने टेम्परेरी खत्म कर दिया है।
  • जब आपने मुझे दोबारा पांच साल के लिए परमानेंट बना दिया तो मैं टेम्परेरी क्यों चलने दूं।

आने वाले पांच वर्षों में किसानों को पानी मिले, माताओं-बहनों को घर तक पानी मिले, इसके लिए साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के संकल्प को सिद्ध करने के लिए हम निकले हैं। किसानों के खातों में करोड़ों रुपए जमा हो चुके हैं।

फसल बीमा योजना से करोड़ों की मदद की गई

  • नशे की लत व्यक्ति को नहीं पूरे परिवार और समाज को बर्बाद कर देती है।
  • उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा
  • कि पड़ोसी देश से हथियार भेजकर आतंक नहीं फैला पा रहा है
  • तो नशे के खेप भेजकर हमारे युवा धन को बर्बाद कर रहा है।
  • युवाओं को लत से बचना है।
  • युवाओं को नशे की लत में धकेलने की साजिश हमारे दुश्मन रच रहे हैं।

कांग्रेस और इनेलो की पड़ी फूट पर उन्होंने कहा कि इन लोगों में सिद्धांतों की लड़ाई नहीं है। मलाई काटने की लड़ाई है। यह मलाई ऐसी है, इसके कारण एक ही परिवार के लोग आमने सामने आए हैं। इन लूटने वालों को घर भेजों। यह विरासत के नाम पर जनता को लूटते हैं। कांग्रेस ने हरियाणा को अपना चारागाह समझा है। कांग्रेस के दामाद को जमीन चाहिए हो तो वह भी हरियाणा आते हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।