निजी स्कूल की लापरवाही : छुट्टी के बाद घर नहीं, नहरी पुल पहुुंचे 5वीं के दो छात्र

  • अभिभावकों ने लगाए निजी स्कूल पर लापरवाही बरतने के आरोप

  • स्कूल के साथ स्कूल वैन चालक की लापरवाही भी आई सामने : डीएसपी नाभा

नाभा। (सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा) स्थानीय शहर में उस समय बीते दिन सनसनी फैल गई, जब पांचवीं कक्षा के दो बच्चे स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर नहीं लौटे। मामला क्षेत्र के नामी निजी स्कूल जीबी इंटरनैशनल स्कूल के साथ जुड़ा हुआ है। बच्चों के घर न लौटने पर जब बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल में जाकर स्कूली स्टाफ के साथ इस घटना संबंधी बात की तो स्कूल की महिला प्रिंसीपल और स्टाफ ने उनकी एक नहीं सुनी। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल की प्रिंसीपल ने उनके कहने पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं दिखाए बल्कि प्रिंसीपल यह भी दोहराती रही कि वैन चालक ने उनके बच्चों को घर पहुंचा दिया है।

मामला गंभीर रूप में उलझता देख नाभा पुलिस के डीएसपी दविन्दर अत्तरी सहित पुलिस पार्टी मौके पर स्कूल में पहुंची और स्कूल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इस दौरान कुछ समय बाद बच्चे स्थानीय मैजिस्ट्रैट की नहरी पुल के नजदीक बरामद हुए, जिससे बच्चों के अभिभावकों, निजी स्कूल के प्रबंधकों सहित पुलिस पारटी ने राहत की सांस ली। इस मौके अभिभावकों ने आरोप लगाया कि न ही निजी स्कूल के सीसीटीवी कैमरे अच्छी तरह चलते पाए गए और न ही निजी स्कूल के प्रबंधकों द्वारा अपनी भूमिका को सही तरीके से निभाया गया।

वहीं दूसरी तरफ जानकारी देते स्कूल की महिला प्रिंसीपल ने बताया कि क्लास इंचार्ज की ड्यूटी बच्चों को स्कूल वैन तक पहुंचाने की होती है, जिसे निभाया गया था परंतु बच्चे सकूल वैन में सवार नहीं हुए और पैदल ही बाहर निकल गए। महिला प्रिंसीपल ने बच्चों के अभिभावकों को सलाह दी कि वह अपने बच्चों की अच्छी काऊंसलिंग करें और उनका विश्वास जीतें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।