सरकारों से नहीं, बाजार से तेल खरीदतीं हैं भारतीय कंपनियां

India

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत (India) ने रूस से तेल खरीदने के मामले में पश्चिमी देशों की आलोचना को खारिज करते हुए आज दोहराया कि देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए भारतीय तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजारों से पेट्रोलियम पदार्थ खरीद रहीं हैं और ये खरीद सरकारों के बीच नहीं हो रही है। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में रूस के तेल पर जी-7 देशों द्वारा मूल्य नियंत्रण लागू करने के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘भारत जी-7 का सदस्य नहीं है। रूस के तेल पर मूल्य नियंत्रण यानी अधिकतम मूल्य तय करने के बारे में वे ही ज़्यादा अच्छे से बता सकते हैं जिन्होंने इसे सोचा है। क्वात्रा ने कहा, ‘जहां तक भारत की बात है तो हमने कई बार कहा है कि जब भी भारतीय कंपनियां बाहर जातीं हैं और भारत की ऊर्जा सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए तेल या पेट्रोलियम पदार्थ बाजार से ही खरीदती हैं। ये सौदे सरकारों के बीच नहीं किये जाते हैं।

शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत | India

शेयर बाजार में गुरुवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 107.4 अंक चढ़कर 60,454.37 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 42.6 अंकों की बढ़त के साथ 18,046.35 अंक पर खुला। हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 101.87 अंकों के उछाल के साथ 26,327.18 और स्मॉलकैप सूचकांक 106.88 अंक बढ़कर 29,999.25 अंक पर खुला। उल्लेखनीय है कि बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 224.11 अंक टूटकर 60346.97 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 66.30 अंक उतर कर 18003.75 अंक पर रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।