न्यूयार्क। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 2020 में अपना अपराजेय क्रम बरकरार रखते हुए कनाडा के मिलोस राओनिक को शनिवार को तीन सेटों में 1-6, 6-3, 6-4 से हराकर वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस खिताब जीत लिया। जोकोविच ने पहला सेट गंवाने की खराब शुरूआत से उबरते हुए अगले दो सेट आसानी से जीतकर खिताब अपने नाम किया और सोमवार से शुरू होने वाले वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के लिए अपने मजबूत दावेदारी का संकेत दे दिया।
17 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता ने राओनिक की शक्तिशाली सर्विस पर काबू पाते हुए कोरोना से प्रभावित 2020 में अपने अपराजेय क्रम को 23-0 पहुंचा दिया। उनका यह 80वां करियर खिताब है और इसके साथ ही उन्होंने स्पेन के राफेल नडाल के 35 मास्टर्स 1000 खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पूरे टूर्नामेंट में अपनी गर्दन की चोट से परेशान रहे जोकोविच को पहले सेट में संघर्ष करना पड़ा और इस सेट में उन्होंने चार डबल फाल्ट किये। राओनिक ने जोकोविच की गलतियों का फायदा उठाते हुए पहला सेट 30 मिनट में जीत लिया।
33 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी ने फिर शानदार वापसी करते हुए शक्तिशाली फोरहैंड शॉट्स खेलते हुए राओनिक की सर्विस पर काबू पा लिया। उन्होंने निर्णायक सेट में लगातार चार गेम जीते। जोकोविच के दमदार प्रदर्शन का राओनिक के पास अब कोई जवाब नहीं था। जोकोविच ने इस जीत से राओनिक के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 11-0 पहुंचा दिया है। जोकोविच का यूएस ओपन के पहले राउंड में बोस्निया के दामिर जम्हुर से मुकाबला होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।