हरियाणा के कालेजों में अब 2 सिंतबर तक करें आवेदन

After 8 months in Haryana, colleges and universities will open tomorrow

उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने बढ़ाई अंतिम तिथि

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश के महाविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं में दाखिले को लेकर जारी आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया में समस्याएं आने के बाद उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी है, ताकि अभी तक आवेदन नहीं कर पाए विद्यार्थी भी अपना फार्म भर सकें। आॅनलाइन आवेदन की तारीख 2 सितम्बर 2021 तक बढ़ा दी गई है।
उच्चतर शिक्षा विभाग के उप-निदेशक कोर्डिनेशन की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार अब विद्यार्थी 2 सितम्बर तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाइन आवेदन इस बार पोर्टल में गड़बड़ी के चलते देरी से शुरू हो पाए थे। 16 अगस्त से शुरू हुए आॅनलाइन आवेदनों की अंतिम तारीख पहले तो 28 सितम्बर 2021 थी, जिसे अब बढ़ाकर दो सितम्बर 2021 कर दिया गया है।

इसी के साथ ही आॅनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख 4 सितम्बर 2021 कर दी गई है। रही बात मैरिट लिस्ट की तो पहली मैरिट लिस्ट 8 सितम्बर को जारी की जाएगी। जिसके बाद 9 सितम्बर से 13 सितम्बर तक विद्यार्थी फीस जमा कराकर दाखिला ले सकेंगे। दूसरी मैरिट लिस्ट 15 सितम्बर को जारी होगी, जिसके बाद 18 सितम्बर तक फीस जमा करानी होगी। इस तरह से इस बार दो ही मैरिट लिस्ट जारी होंगी। इससे पहले के वर्षों में तीन मैरिट लिस्ट जारी होती थी। दूसरी सूची के दाखिलों के बाद 21 सितम्बर 2021 से बची हुई सीटों पर दाखिलों के लिए पोर्टल री-ओपन किया जाएगा। ओपन काउंसलिंग के जरिये खाली बची सीटों पर दाखिले होंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।