अब इंस्टाग्राम पर भी आसानी से बनाएं रिमेक्स

Instagram
आप इंस्टाग्राम पर अपनी मनपसंद रील वीडियो के साथ अपनी लेटेस्ट रील वीडियो बना सकते हैं।

इंस्टाग्राम ने पिछले दिनों ही नया रिमिक्स फीचर रोलआउट किया था, जिसके जरिए आप अपनी मनपसंद रील वीडियो के साथ अपनी लेटेस्ट रील (Instagram) वीडियो बना सकते हैं। यह दूसरे यूजर्स से कॉन्टेंट बनाने, कॉलेब्रेट करने व अन्य लोगों को इस ऐप पर इंगेज करने का एक बेहद ही दिलचस्प तरीका है।

यह भी पढ़ें:– ऐसे करें अपने फोन के खराब स्पीकर को खुद ठीक

इस फीचर के जरिए आप गाना गा सकते हैं, डांस कर सकते हैं व मीमिक्री वीडियो बनाकर रील पर साझा कर सकते हैं। यह रिमिक्स वीडियो फीचर काफी हद तक टिकटोक के डयूट फीचर जैसा ही है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस रिमिक्स फीचर का इस्तेमाल कैसे करते हैं, तो आज ये लेख आपकी मदद करने वाला है।

इंस्टाग्राम पर रील रिमेक्स का तरीका | (Instagram)

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम में ‘रील’ को ओपन करें और जिस वीडियो पर आपको रिमेक्स बनाना है उसे चुनें।
  • अब वीडियो के ऊपर दिए तीन डॉट्स पर क्लिक करें और ‘रिमेक्स दिस रील’ विकल्प को चुनें।
  • अब आप देखेंगे कि आॅरिजन रील वीडियो एक कॉर्नर पर दिख रही है, और दूसरे कॉर्नर पर आपको अपनी वीडियो बनाने का मौका मिलेगा। यहां आप अपनी नई रील वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं, इसके अलावा आप गैलेरी से पुरानी रील वीडियो भी यहां लगा सकते हैं।
  • अब बांयी ओर बने एरो बटन पर क्लिक करें।
  • वीडियो एड होने के बाद आप इस वीडियो में फिल्टर लगा सकते हैं, वीडियो पर साइड बदल सकते हैं, आॅडियो लेवल एडजस्ट कर सकते हैं इसके अलावा आप अपना वॉयस ओवर भी कर सकते हैं।
  • जब पूरी तरह से आपकी वीडियो तैयार हो जाए तो आप शेयर बटन पर क्लिक करके वीडियो को साझा कर सकते हैं।

रिमेक्स फिचर को इनेबल व डिसेबल कैसे करें | (Instagram)

यह रिमिक्स फीचर केवल नए अपलोड किए गए रील्स पर ही उपलब्ध है, इसलिए यदि आप चाहते हैं कि लोग आपकी पुरानी रील्स पर रीमिक्स करें, तो आप मैनुअली अपने वीडियो पर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करके और रिमिक्सिंग के लिए इनेबल कर सकते हैं। लेकिन, यदि आप अपने रील्स पर रिमिक्सिंग को बंद करना चाहते हैं, तो आप रिमिक्स को डिसेबल कर दें।