अब सिर्फ खेती करने वाला ही कहलाएगा किसान : जे.पी. दलाल

Now only the cultivator will be called a farmer J.P. Dalal

बोले-सरसों व गेहूं का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दावा किया है कि हरियाणा पहला प्रदेश होगा, जहां सरकार हर किसान के खाते में उसकी फसल का पैसा देगी। जे.पी. दलाल ने कहा कि किसानों की सरसों व गेहूं का एक-एक दाना खरीदेगी। आने वाले समय मे सरकार सिर्फ खेती करने वाले किसानों को ही किसान मानेगी। बटाई या ठेकेदारी पर खेती करने वालों पर जल्द कानून बनाने जा रही है। हरियाणा सरकार के रिकॉर्ड में अब खेती करने वाला ही किसान कहलाएगा और प्राकृतिक आपदा के समय मुआवजे का हकदार होगा। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा जल्द ही इस योजना को अमलीजामा पहनाकर कानून का रूप दे दिया जाएगा। इस कानून से जमीन मालिक और कास्तकार के बीच होने वाले विवाद खत्म हो जाएंगे।

सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा के माध्यम से कृषि योग्य भूमि के मालिकों और काश्तकारों का डाटा एकत्र कर लिया है। वहीं फसलों की खरीद को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि आज से सरसों, गेहूं व चने की खरीद शुरू हो गई है। वहीं कई जगह खरीद शुरू न होने पर उन्होंने कहा कि अभी गेहूं की कटाई शुरू न होने के चलते गेहूं की खरीद नहीं हो रही। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा पहला प्रदेश होगा, जिसके हर किसान के खाते में उसकी फसल का पैसा आएगा। साथ ही कहा कि जे-फॉर्म कटने के 72 घंटे तक किसान के खाते में पैसा नहीं पहुँचा तो जितने दिन लगेंगे उतने दिन का 9 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।