अब सूर्यास्त बाद भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे दिल्ली के लोग

Driving Test sachkahoon

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के नये आदेश के तहत लोग दो मई से शाम सात बजे तक ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) दे सकेंगे। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार दिल्ली परिवहन विभाग ने ड्राइविंग टेस्ट के लिए समय शाम सात बजे तक बढ़ा दिया है। इससे पहले ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों को केवल शाम चार बजे तक टेस्ट देने की अनुमति थी। अधिकारियों ने कहा कि विभाग ने शाम के समय स्लॉट चाहने वालों के लिए विश्वास नगर, मयूर विहार और शकूरपुर के स्थानों पर तीन स्वचालित ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक (एडीटीटी) को चुना है।

अधिकारियों ने बताया कि नयी समय सीमा इसलिए निर्धारित की गयी है क्योंकि कार्यालय का समय होने के कारण कई आवेदकों को ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) देने में समस्या आ रही थी। डीटीडी के संयुक्त आयुक्त नवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस कदम से कार्यालय जाने वालों को राहत मिलेगी जो अपनी कार्यालय प्रतिबद्धताओं के कारण टेस्ट के लिए उपस्थित नहीं हो सके थे। उन्होंने कहा,‘उन आवेदकों से प्रतिक्रिया लेने के बाद यह कदम उठाया गया है, जिन्होंने टेस्ट देने में असमर्थता व्यक्त की थी। वे कार्यालय का वक्त होने के कारण वे टेस्ट नहीं दे पा रहे थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।