अब उत्तराखंड के राशन कार्ड धारकों को एटीएम से मिलेगा सस्ता राशन

ATM Ration Uttarakhand

देहरादून। उत्तराखंड खाद्य विभाग जल्द ही एक नई योजना शुरू करने जा रहा है। इसमें जिस तरह आम व्यक्ति एटीएम मशीन से अपनी जरूरत के लिए पैसे निकालते हैं, उसी तर्ज पर उत्तराखंड में आम जनता अनाज भी ले सकती है। यह जानकारी राज्य की खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने दी। उन्होंने बताया कि विश्व खाद्य योजना के अंतर्गत, राज्य में फूड ग्रेन एटीएम शुरू होने जा रहा है। इस संबंध में मंजूरी भी मिल चुकी है।

श्रीमती आर्य ने बताया कि वर्तमान में फूड ग्रेन एटीएम की योजना, सिर्फ उड़ीसा और हरियाणा राज्य में चल रही है। अब उत्तराखंड देश का ऐसा करने वाला देश का तीसरा राज्य होगा। उन्होंने बताया कि यह सिस्टम एटीएम मशीन की तरह काम करेगा। इस पर भी एटीएम मशीन की तरह स्क्रीन होगी। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड धारक यहां आकर एटीएम मशीन की तर्ज पर गेहूं ,चावल व दाल निकाल सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।