राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब दस हजार पहुंची

Sirsa News
Coronavirus

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 68 नये मामले सामने आने से अब तक इनकी संख्या बढ़कर करीब दस हजार पहुंच गई हैं। चिकित्सा विभाग की आज सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 68 नये मामले सामने आयें जिससे कोरोना मरीजों की संख्या 9930 हो गई। नये मामलों में सर्वाधिक 23 मामले झालावाड़ में सामने आये हैं जहां इससे अब तक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 325 पहुंच गई। इसी तरह भरतपुर में बीस नये मामले सामने आने से इनकी संख्या 525 तथा जयपुर में 16 नये मामलों के साथ इनके मामलों की संख्या बढ़कर 2152 हो गई।

Corona in Rajasthan

राज्य में 2555 सक्रिय मरीज

इसके अलावा बारां में चार नये मामलों के साथ 57, कोटा में दो मामलों के साथ 503 तथा सवाईमाधोपुर में एक नये मामले के साथ इनकी संख्या बढ़कर 24 पहुंच गई। अन्य राज्यों के दो नये मामले सामने आने से अन्य राज्यों के प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़कर 26 हो गई। इसके अलावा अब तक अजमेर में 362, अलवर में 82, बांसवाडा में 85, बाडमेर में 105, भीलवाडा में 160, बीकानेर में 109, बूंदी में दो, चित्तौडगढ में 188, चुरू में 142, दौसा 62, धौलपुर मे 65, डूंगरपुर में 373, श्रीगंगानगर में सात, हनुमानगढ में 30, जैसलमेर में 74, जालोर में 168, झुंझुनूं में 148, जोधपुर में 1655, करौली में 20, नागौर में 481, पाली मे 554, प्रतापगढ में 14 राजसमंद 148, सीकर में 243, सिरोही 181, टोंक में 169, उदयपुर में 576 कोरोना मरीज सामने आ चुके है।

  • प्रदेश में अब तक कोरोना से 213 लोगों की जान जा चुकी है।
  • चार लाख 67 हजार 129 सैंपल लिये गये।
  • सैंपल में चार लाख 51 हजार 826 नेगेटिव तथा 5373 मामलों की रिपोर्ट आनी शेष हैं।
  • प्रदेश में अब तक सामने आये कोरोना मरीजों में 2859 प्रवासी लोग शामिल है।
  • अब तक 6819 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 4218 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई हैं।
  • अब राज्य में 2555 सक्रिय मरीज है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।