हिमाचल में पर्यटकों की तादाद बढ़ी , पुलिस अलर्ट

Number-of-tourists-increased-in-Himachal sachkahoon

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में अनलॉक प्रक्रिया शुरू होते ही शिमला सहित अन्य पर्यटन स्थलों की ओर पर्यटकों का जाना शुरू होने से पर्यटन के कारोबार में लगे उद्योगपतियों के चेहरे खिल उठे हैं। पर्यटकों की तादाद में तेजी से वृद्धि हुई है । ऐसे में अब कोरोना महामारी के बीच शिमला पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस ने पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टैंसिंग बरतने के निर्देश दिए हैं। पुलिस आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों में शोघी बैरियर से शिमला शहर तक पांच हजार गाड़ियां दाखिल हुई हैं। ऐसे में पुलिस का मानना है कि अब पर्यटकों की अधिक संख्या के चलते गाड़ियों की संख्या बढ़ने सिलसिला आज भी जारी रहा और कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

कोरोना के नियमों का पालन करें पर्यटक

शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने सोमवार को बताया कि पुलिस पर्यटकों सहित अन्य लोगों की सहायता के लिए हमेशा ही तैयार है। जब से कोरोना फैला है तबसे लेकर पुलिस पर्यटकों सहित अन्य लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टैंसिंग के बारे में जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पर्यटकों सहित अन्य लोगों को निर्देश दिए हैं कि वे कोरोना के नियमों की पालन करें। इन दिनों कोरोना के मामले भले ही कम हुए हैं लेकिन कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में लोगों को कोरोना से बचने के लिए नियमों की पालना करना जरूरी है। तभी इस महामारी से जंग जीत सकते हैं। रिज मैदान पर पुलिस ने रविवार को लोगों को मास्क पहनने के बारे में भी जागरूक किया।

ज्ञातव्य है कि राज्य में पर्यटन प्रमुख उद्योग है जिससे अच्छी आय होती है लेकिन पिछले साल कोरोना के फैलने से यह उद्योग घाटे में जा रहा है जिससे इसमें लगे लोग निराश हैं लेकिन सरकार की ओर से पर्यटन को कुछ छूट मिलने से इस उद्योग के फिर से फलने फूलने की संभावना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।