हनुमानगढ़ को नर्सिंग कॉलेज-मिनी फूड पार्क की सौगात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेश किया राज्य बजट

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में राज्य बजट पेश किया। साथ ही प्रदेश के इतिहास में पहली बार अलग से कृषि बजट पेश किया। बजट में हनुमानगढ़ जिले को भी कुछ बड़ी सौगातें मिली। इनमें हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर नर्सिंग महाविद्यालय खोलने, पल्लू उपतहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने, संगरिया में एंटी नारकोटिक्स चौकी की स्थापना, फेफाना पुलिस चौकी को थाना में क्रमोन्नत करने व नोहर में 33 हजार जीएसएस मंजूर करने की घोषणा शामिल है।

हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर पूर्व में स्वीकृत हुए व वर्तमान में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए 315 बेड क्षमता के राजकीय चिकित्सालय के लिए 105 करोड़ रुपए की घोषणा की गई। नोहर तहसील के गांव मेघाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने की घोषणा मुख्यमंत्री की ओर से की गई।

जिले की तीन प्रमुख सड़कों की मरम्मत करवाने की घोषणा की गई। इनमें तलवाड़ा-हनुमानगढ़ सड़क (हनुमानगढ़/संगरिया), नोहर-फेफाना सड़क (नोहर) तथा फतेहपुर से चूरू, तारानगर, साहवा,नोहर-थालड़का, मुण्डा, हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर सड़क (नोहर, संगरिया, हनुमानगढ़) शामिल है।

इन सड़कों की मरम्मत का कार्य 64 करोड़ रुपए की लागत से होगा। आमजन की सुविधा बढ़ाने, यातायात दबाव कम करने, सुनियोजित विकास एवं सौंदर्यकरण के तहत हनुमानगढ़ में टाउन हॉल का निर्माण करवाया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल कनेक्शन देने के लिए परियोजना की डीपीआर बनाने की घोषणा की गई। हनुमानगढ़ जिले में आपणी योजना एवं सरदारशहर संवर्धन पेयजल परियोजना के तहत कार्य होगा।

नोहर तहसील के गांव कुलचासर में 33 केवी का जीएसएस स्थापित करने की घोषणा की गई। संगरिया तहसील के गांव मालारामपुरा में एंटी नारकोटिक्स चौकी बनाई जाएगी। नोहर तहसील के गांव फेफाना स्थित पुलिस चौकी को थाना में क्रमोन्नत किया जाएगा। टिब्बी की सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में क्रमोन्नत किया जाएगा। पल्लू उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की घोषणा की गई।

टिब्बी को नगर पालिका बनाया जाएगा। इसी प्रकार कृषि बजट में मुख्यमंत्री की ओर से हनुमानगढ़ जिले में भादरा, नोहर के अलावा चूरू जिले के तारानगर के कुल 30 बारानी गांवों के लिए सिद्धमुख नहर व साहवा लिफ्ट कैनाल से सिंचित कर नहरी क्षेत्र में परिवर्तित करने के लिए टेक्नीकल असेसमेंट, सर्वे एवं व्यवहार्यता के लिए विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय कमेटी बनाए जाने की घोषणा की गई। हनुमानगढ़ में मिनी फूड पार्क बनाया जाएगा।

कृषि क्षेत्र में अनुसंधान के साथ-साथ प्रशिक्षण एवं क्षमता विकास की आवश्यकता के मद्देनजर नोहर व भादरा तहसील के गांव जोगीवाला में कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे। बुधवार को पेश बजट का जिला कलक्ट्रेट सभागार सहित कई जगहों पर लाइव प्रसारण किया गया। कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नथमल डिडेल व जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह राठौड़ तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक असीजा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने राज्य एवं कृषि बजट का लाइव प्रसारण देखा।

मिशन मोड से लाभान्वित होंगे किसान :

कृषि उपनिदेशक दानाराम गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार के इतिहास में पहली बार अलग से कृषि बजट पेश करने से ही सरकार की मानसिकता व प्राथमिकता को समझा जा सकता है। इसके पीछे सरकार की प्राथमिकता है कि किसी न किसी तरह किसान को लाभान्वित कर उनकी आय को बढ़ाया जाए। उन्होंने बताया कि कृषि बजट में प्रदेश के किसानों के लिए दो-तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं हुई हैं।

मुख्यतया इस बजट में सरकार की ओर से राजस्थान में कृषि से संबंधित योजनाओं को मिशन मोड में लागू किया गया है। यानि पहली बार राजस्थान सरकार की ओर से 11 मिशन स्थापित किए हैं जिनसे किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। चाहे उसमें मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना है या माइक्रो इरीगेशन। इसके तहत मिशन के रूप में काम कर निश्चित समयावधि में आवंटित निश्चित राशि उसका व्यय कर किसानों को निश्चित समय में लाभान्वित करना सुनिश्चित किया गया है।

इसके अलावा सिंचाई पर काफी बड़ा खर्च किया गया है। इसके तहत नहरों की मरम्मत का कार्य होगा। इसके साथ सरकार की ओर से एक और बड़ी घोषणा की गई है। इसके तहत पहले से किसानों को दुग्ध उत्पादन पर दो रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। अब उसे बढ़ाकर पांच रुपए प्रति लीटर के हिसाब से अनुदान देने की घोषणा सरकार की ओर से की गई है।

यह बड़ी राशि है। इससे दुग्ध उत्पादक किसानों को बड़ा फायदा होगा। एकनजर में कृषि बजट देखने से पता लगता है कि सरकार की मंशा किसी न किसी तरह से किसान को उसके उत्पादन से लेकर मार्केट में प्रोसेसिंग तक, सिंचाई व दूध उत्पादन में हर तरह से उसे फायदा दिए जाने पर ध्यान दिया गया है

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।