Bike Theft: नर्सिंग ऑफिसर की बाइक चोरी

Hanumangarh News
Bike Theft: नर्सिंग ऑफिसर की बाइक चोरी

Bike Theft: हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत कर्मचारी को आवंटित बाइक सेनेटरी की दुकान के बाहर से चोरी हो गई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो अज्ञात युवक बाइक चोरी करते नजर आए। इस संबंध में नर्सिंग ऑफिसर की रिपोर्ट के आधार पर नोहर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सुरजीत सिह कस्वां (40) पुत्र मेहरचन्द निवासी गुडिया पीएस फेफाना ने बताया कि वह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नोहर के उप जिला चिकित्सालय में कार्यरत है। Hanumangarh News

उसे एसटीएस (टीबी) के रिक्त पद पर कार्य व्यवस्था के लिए नियुक्त किया हुआ है। उसे टूर के लिए बाइक नम्बर आरजे 31 एसके 9653 आवंटित की हुई है। उक्त बाइक सदस्य सचिव प्रोग्राम कमेटी (टीबी) हनुमानगढ़ के नाम है। वह 28 अक्टूबर को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से नोहर के उप जिला चिकित्सालय जा रहा था। बीच रास्ते में शाम करीब 4.34 बजे भारत सेनेटरी की दुकान पर आवश्यक सामान लेने के लिए रूका।

थोड़ी देर बाद जब वह दुकान से बाहर आया तो देखा कि बाइक वहां से गायब थी। भारत सेनेटरी की दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो दो अज्ञात लडक़े बाइक चोरी कर ले जाते नजर आए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश को सौंपी है। Hanumangarh News

Chhath Puja 2024: छठ पर्व को लेकर बाजार में खरीदारी के लिए उमड़े पूर्वांचलवासी