लापरवाही की इंतेहा, मृत किशोर के ही चढ़ा दी ड्रिप!

Mahatma Gandhi Memorial Government District Hospital

 जिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप (Mahatma Gandhi Memorial Government District Hospital)

  • कार्रवाई करने की मांग का पीएमओ के नाम सौंपा पत्र

हनुमानगढ़, सच कहूँ/हरदीप सिंह । अक्सर विवादों में रहने वाला महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय गुरुवार-शुक्रवार रात भर्ती एक किशोर की मौत के बाद फिर सुर्खियों में आ गया। किशोर के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ को मौत का जिम्मेदार ठहराया। इसके विरोध में मृतक के परिजनों ने शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया। पुलिस को मौके पर आकर आक्रोशित परिजनों से समझाइश करनी पड़ी। परिजनों ने इस प्रकरण की जांच करवा दोषी नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की लिखित शिकायत पीएमओ के नाम अस्पताल प्रशासन को सौंपी।

 कई घंटे तक वार्ड में बेड पर पड़ा रहा किशोर का शव, पोस्टमार्टम करवा बगैर शव ले गए परिजन

बाद में परिजन पोस्टमार्टम करवाए बगैर शव अपने साथ ले गए। जानकारी के अनुसार गुलाब (17) पुत्र हनुमान प्रसाद नायक निवासी डबली हाल वार्ड 23, टिब्बी को पेट दर्द व तेज बुखार होने की शिकायत के बाद परिजन उसे टिब्बी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाने लाए थे। वहां से गुलाब को हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। इस पर परिजन उसे गुरुवार शाम करीब 5 बजे टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय लेकर आए। ट्रोमा सेंटर से गुलाब को वार्ड सी में भर्ती कर लिया गया। परिजन भागीरथ पुत्र देवीलाल निवासी टाउन व जगदीश पुत्र नत्थूराम निवासी टिब्बी ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद किसी डॉक्टर ने गुलाब की जांच नहीं की।

  • बार-बार कहने पर नर्स ने उसे इंजेक्शन लगाया व ड्रिप चढ़ा दी।
  • इसके बाद ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
  • इस कारण रात करीब 3 बजे गुलाब की मौत हो गई।

Mahatma Gandhi Memorial Government District Hospital

परिजनों ने नर्स पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया

परिजनों का आरोप था कि मौत होने के बाद भी रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात नर्स ने शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे मृत गुलाब के ड्रिप चढ़ा दी। जब उन्होंने नर्स को कहा कि इसका शरीर ठंडा पड़ चुका है तथा मौत हो चुकी है तो नर्स ने कहा कि अभी तो उसने इंजेक्शन लगाया है व ड्रिप चढ़ाई है। वह अभी जिंदा है। परिजनों ने नर्स पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया। इस कारण कई घंटे तक किशोर का शव वार्ड सी में बेड पर ही पड़ा रहा। सूचना मिलने पर टाउन थाने के एएसआई खिंयाराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा मृतक के परिजनों से समझाइश की। परिजनों ने रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात नर्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

  • इस पर पुलिस ने उनसे समझाइश कर कहा कि वे इस संबंध में लिखित में अस्पताल प्रशासन के नाम पत्र सौंपें।
  • जांच करवा अस्पताल प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई कर दी जाएगी।
  • पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा ने भी आक्रोशित परिजनों से समझाइश की।
  • इस पर मृतक के मामा जगदीश पुत्र नत्थूराम निवासी टिब्बी ने पीएमओ को प्रार्थना पत्र सौंप दोषी नर्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
  • साथ ही पत्र में लिखा कि वे बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव लेना चाहते हैं।
  • इस पर पुलिस ने बगैर पोस्टमार्टम शव परिजनों के हवाले कर दिया।
  • वहीं अस्पताल प्रशासन के अनुसार मृतक के परिजनों की ओर से शिकायत की गई है।
  • आरोपों की जांच कर दोषी कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।