अमेरिका में तेजी से बढ़े ओमिक्रॉन मामले

Omicron variant sachkahoon

वाशिंगटन। अमेरिका में कोविड-19 के नए साप्ताहिक मामलों में 73 प्रतिशत से अधिक मामले इस वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के हैं। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के सोमवार को यह जानकारी दी है। सीडीसी के डेटा में बताया गया कि 11 दिसंबर को ओमिकॉन मामलाें का प्रतिशत 12.6 था और 18 दिसंबर को सप्ताह के अंत इसका प्रतिशत 73.2 हो गया। इससे पहले चार दिसंबर को समाप्त सप्ताह में संक्रमण के सभी मामलों में ओमिक्रॉन केवल 0.7 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार था। अमेरिका में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है और और अब तक 48 राज्यों में दस्तक दे चुका है। अमेरिका में ओमिक्रॉन का पहला मामला एक दिसंबर को आया था।

बाइडेन के संपर्क में आने वाला कर्मचारी कोरोना संक्रमित

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के हाल ही में संपर्क में आने वाला व्हाइट हाउस का एक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। कर्मचारी 17 दिसंबर को  बाइडेन के संपर्क में आाया था।

साकी ने कहा, “सोमवार सुबह मध्य-स्तर का एक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। तीन दिन पहले शुक्रवार को यह कर्मचारी एयर फ़ोर्स वन पर राष्ट्रपति के समीप लगभग 30 मिनट तक रूका था। इस कर्मचारी का राष्ट्रपति से नियमित रूप से संपर्क नहीं रहता।” उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति की रविवार को एंटीजन जांच की गई और रिपोर्ट निगेटिव आई। सोमवार सुबह स्टॉफ के पॉजिटिव पाये जाने पर फिर से राष्ट्रपति की पीसीआर जांच की गई और रिपोर्ट निगेटिव आई। बुधवार को फिर से उनकी जांच की जाएगी।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।