ओमिक्राॅन की आहटः हरियाणा में नाइट कफ्र्यू लागू

Night curfew implemented in Haryana sachkahoon

रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही बंद

  • सार्वजनिक स्थानों तथा अन्य कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी

  • ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की संभावना के मद्देनजर उठाए जाएं एहतियाती कदमः मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की संभावना के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा के लिए एक जनवरी 2022 से सार्वजनिक स्थलों व अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों के एकत्र होने तथा रात्रि में 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित किया जाए। मुख्यमंत्री शुक्रवार को कोविड समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

वैक्सीनेशन की दोनों डोज लें नागरिक

उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जरूरी है कि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। वैक्सीनेशन की तरफ अधिक ध्यान दिया जाए। सभी लोगों को अपनी दोनों वैक्सिनेशन की डोज लेनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग कोविड मामलों से निपटने के लिए अपनी सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ले। जहां भी जरूरी हो, वहां पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

30-32 हजार लोगों की टैस्टिंग रोजाना

मुख्यमंत्री ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर रोक वाले आदेशों की वजह से 23 दिसंबर को एक लाख से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज लगवाई। इसके अलावा विभाग की ओर से 30-32 हजार रोगियों की टेस्टिंग प्रतिदिन की जा रही है और पॉजिटिव पाए जाने व्यक्तियों के लिए संपूर्ण जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है।

कोरोना टीकाकरण सुविधाएं अवकाश के दिन भी खुली रहेंगीः विज

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में सभी कोरोना टीकाकरण सुविधाएं अवकाश के दिन भी खुली रहेंगी। उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को 2.61 लाख लोगों ने टीकाकरण कराया। यह प्रतिदिन लगभग 1.5 लाख के औसत टीकाकरण से एक लाख अधिक है।

देश में ओमीक्राॅन मामलों की संख्या बढ़ कर 358 हुई, हरियाणा में 4 मरीज मिले

देश में ओमीक्राॅन के मामलों की संख्या 358 पहुंच गई है, जिसमें से 114 मरीज रिकवर कर चुके हैं। सबसे ज्यादा 88 मामले महाराष्ट्र, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तामिलनाडू में 34, कर्नाटक में 31, गुजरात में 30, केरल में 27, राजस्थान में 22, हरियाणा और ओडिसा में 4-4, जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल में 3-3, वहीं आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 2-2 इसके अलावा चंडीगढ़, लद्दाख और उत्तराखंड में 1-1 मामला सामने आया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।