Sirsa: पूज्य गुरू जी की शिक्षाओं का अनुसरण कर बेटी के जन्मदिन पर माता-पिता ने किया कमाल!

Saint MSG

Ration Donation: जरूरतमंद परिवार को बांटा राशन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक अमरजीतपुरा के गाँव फरवाई कलां के प्रेमी सेवक सत्यप्रकाश इन्सां ने पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए अपनी बेटी सुहाना इन्सां का जन्मदिन दीन-दुखियों की मदद कर और राम-नाम का गुणगान करके मनाया गया। इस अवसर पर बेटी के जन्मदिन की खुशी में माता-पिता ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में रक्तदान किया। Sirsa News

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चढ़ाए फूल

इसके अलावा प्रेमी इंद्राज इन्सां के आवास पर एमएसजी भंडारा महीने की खुशी में नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें सुहाना इन्सां ने अपनी जेब खर्ची में से रुपए बचाकर एक जरूरतमंद को अपने जन्मदिन की खुशी में राशन बांटा। साध-संगत ने सुहाना को जन्मदिन की बधाई दी और उनके सेवा भावना के जज्बे की सराहना की।

बेटे के जन्मदिन व एमएसजी भंडारे माह की खुशी में 6 परिवारों को दिया राशन

सरसा। ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर जोन में बीते दिवस धर्म सिंह इन्सां ने अपने बेटे के जन्मदिन और एमएसजी भंडारे महीने की खुशी में फूड बैंक मुहिम के तहत दो जरूरतमंद महिलाओं को एक-एक महीने का राशन बांटा। साथ ही जननी सत्कार मुहिम के तहत 4 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की किटें व फल-फ्रूट वितरित किए गए। इस दौरान नामचर्चा का भी आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में साध-संगत मौजूद रही।

सरसा के इस छोटे से गांव का बेटा बन गया जज! गांव के पंचों, सरपंचों और कर्मचारियों ने पलकों पर बिठाया