संरा सुरक्षा परिषद 18 दिसंबर को ईरान परमाणु समझौते पर करेगा चर्चा

On December 18, the Security Council of Iran will discuss the nuclear deal

संयुक्त राष्ट्र का रिजोल्यूशन 2231 ईरान परमाणु समझौते से संबंधित| Iran

ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका पहले ही अलग हो गया है

संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी प्रतिनिधि वैसीली नेबेंजिया ने दी जानकारी

वाशिंगटन (एजेंसी)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् 18 दिसंबर को ईरान (Iran) परमाणु समझौते पर चर्चा करेगा। संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी प्रतिनिधि वैसीली नेबेंजिया ने यह जानकारी दी। नेबेंजिया ने कहा, ‘सुरक्षा परिषद केवल ईरान परमाणु समझौते पर ही नहीं बल्कि रिजोल्यूशन 2231 के कार्यान्वय को लेकर भी चर्चा करेगा। सुरक्षा परिषद के कार्यक्रम के अनुसार यह चर्चा 18 दिसंबर को होगी। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र का रिजोल्यूशन 2231 ईरान परमाणु समझौते से संबंधित है। ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका पहले ही अलग हो गया है।

अमेरिका का विरोध

इस समझौते के बाद पश्चिमी देशों ने ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देनी शुरू की थी, लेकिन अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका 2018 में इस समझौते से बाहर निकल गया और पिछले सालों में उसने प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया। इस बीच अमेरिका ने ईरान से तेल के आयात पर भी रोक लगा दी है। साथ ही दुनिया के सभी देशों पर ईरान से तेल आयात नहीं करने पर दबाव डाल रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।